पाकिस्तान ने शरीफ के प्रत्यर्पण के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू की

By भाषा | Updated: December 19, 2020 01:29 IST2020-12-19T01:29:03+5:302020-12-19T01:29:03+5:30

Pakistan begins legal process for extradition of Sharif | पाकिस्तान ने शरीफ के प्रत्यर्पण के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू की

पाकिस्तान ने शरीफ के प्रत्यर्पण के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू की

इस्लामाबाद, 18 दिसंबर (एपी) पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान ने ब्रिटेन के साथ प्रत्यर्पण संधि करने के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे ब्रिटेन द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पाकिस्तान को सौंपने का रास्ता साफ होगा।

इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान की एक शीर्ष अदालत ने लंदन में निर्वासन में रहने वाले शरीफ को भ्रष्टाचार के अतिरिक्त आरोपों का सामना करने के लिए स्वदेश लौटने में विफल रहने पर कानूनी रूप से भगोड़ा घोषित कर दिया था।

सूचना मंत्री शिबली फ़राज़ ने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि यह ब्रिटिश अधिकारियों की ज़िम्मेदारी है कि वे शरीफ़ जैसे सजायाफ्ता अपराधियों को वहां न रहने दें।

शिबली ने साक्षात्कार में कहा, "शरीफ को वापस लाने के लिए हम कोशिश कर रहे हैं, हमने कोशिश की है और हम कोशिश करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan begins legal process for extradition of Sharif

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे