पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग के 12 अधिकारियों को परिवार सहित पृथक-वास में रहने को कहा

By भाषा | Updated: May 24, 2021 12:50 IST2021-05-24T12:50:19+5:302021-05-24T12:50:19+5:30

Pakistan asks 12 Indian High Commission officials to live separately with family | पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग के 12 अधिकारियों को परिवार सहित पृथक-वास में रहने को कहा

पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग के 12 अधिकारियों को परिवार सहित पृथक-वास में रहने को कहा

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 24 मई पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग के 12 अधिकारियों को परिवार और वाहन चालकों सहित पृथक-वास में रहने को कहा है। दरअसल पिछले सप्ताह भारत से यहां आने पर इनमें से एक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

विदेश कार्यालय ने यह जानकारी दी।

विदेश कार्यालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने रविवार को बताया कि 12 अधिकारी और उनके परिजन शनिवार (22मई) को वाघा सीमा पार करके पाकिस्तान आए थे।

सभी 12 अधिकारियों के पास कोरोना वायरस संक्रमण की जांच रिपोर्ट थी लेकिन पाकिस्तान के सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत इनकी फिर से जांच की गई।

प्रवक्ता के मुताबिक ,‘‘पाकिस्तान के स्वास्थ्य अधिकारियों की जांच में एक अधिकारी की पत्नी में संक्रमण की पुष्टि हुई।’’

वैश्विक महामारी पर पाकिस्तान की शीर्ष इकाई ‘नेशनल कमांड एवं कंट्रोल सेंटर’ (एनसीओसी) ने मामले की समीक्षा की और सभी अधिकारियों, उनके परिजन और वाहन चालकों को पृथक-वास में रहने की सलाह दी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘भारतीय उच्चायोग को एनसीओसी के दिशानिर्देंशों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी गई है।’’

समाचारपत्र ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले के कहा कि दोनों देशों के बीच निर्धारित मानक संचालन प्रक्रियाओं के तहत अगर कोई राजनयिक कर्मचारी या उनका कोई सहयोगी संक्रमित पाया जाता है तो उन्हें उनके देश वापस भेजने के बजाए उसी देश में पृथक-वास में रहना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan asks 12 Indian High Commission officials to live separately with family

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे