पाकिस्तान में 25 जुलाई को होंगे आम चुनाव, 31 मई को खत्म हो रहा है प्रधानमंत्री शाहिद अब्बासी का कार्यकाल

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: May 27, 2018 01:19 IST2018-05-27T01:19:08+5:302018-05-27T01:19:08+5:30

पाकिस्तान में 25 जुलाई को संसद और प्रांतीय विधानसभाओं के लिए चुनाव कराये जाएंगे। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पिछले सप्ताह राष्ट्रपति ममनून हुसैन को पत्र लिखकर 25 से 27 जुलाई के बीच चुनाव कराने की अनुमति मांगी थी। राष्ट्रपति कार्यालय सूत्रों के मुताबिक हुसैन ने 25 जुलाई की तारीख पर मुहर लगा दी है।

Pakistan announces general elections on July 25, 2018 | पाकिस्तान में 25 जुलाई को होंगे आम चुनाव, 31 मई को खत्म हो रहा है प्रधानमंत्री शाहिद अब्बासी का कार्यकाल

पाकिस्तान में 25 जुलाई को होंगे आम चुनाव, 31 मई को खत्म हो रहा है प्रधानमंत्री शाहिद अब्बासी का कार्यकाल

इस्लामाबाद, 26 मई। पाकिस्तान में 25 जुलाई को संसद और प्रांतीय विधानसभाओं के लिए चुनाव कराये जाएंगे। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पिछले सप्ताह राष्ट्रपति ममनून हुसैन को पत्र लिखकर 25 से 27 जुलाई के बीच चुनाव कराने की अनुमति मांगी थी। राष्ट्रपति कार्यालय सूत्रों के मुताबिक हुसैन ने 25 जुलाई की तारीख पर मुहर लगा दी है। वर्तमान सरकार का कार्यकाल 31 मई को पूरा हो रहा है।



बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने इलेक्शंस एक्ट 2017 के सेक्शन 57(1) के तहत तारीख तय करने के लिए अलग अलग प्रस्ताव भेजे थे। मौजूदा वक्त में पाकिस्तान में शाहिद खाकान अब्बासी की सरकार है जिनका कार्यकाल 31 मई को समाप्त हो रहा है। चुनाव होने तक केयरटेकर सरकार की रूपरेखा तय करने के लिए पीएम शाहिद खाकान अब्बासी और विपक्ष के नेता खुर्शीद शाह के बीच बातचीत चल रही है। 

 

वहीं इन सब के बीच खबर है कि इलेक्शन कमीशन ऑफ पाकिस्तान ने प्रांतीय सरकारों से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। न्यायपालिका के निचले पायदान से जिला निर्वाचन अधिकारी और निर्वाचन अधिकारी को नियुक्त किया गया है जबकि सामान्य प्रशासन से सहायक निर्वाचन अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। 

Web Title: Pakistan announces general elections on July 25, 2018

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे