पाकिस्तान: पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाकर किये गये विस्फोट में पांच की मौत, 38 घायल

By भाषा | Updated: July 31, 2019 10:27 IST2019-07-31T10:27:27+5:302019-07-31T10:27:27+5:30

इस घटना में इलाके के थाना प्रभारी घायल हुए हैं और हालत गंभीर बताई गई है। अब तक किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। घायलों और शवों को सिविल अस्पताल ले जाया गया।

pakistan: 5 killed and many injured in a blast targeting police vehicle in Balochistan | पाकिस्तान: पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाकर किये गये विस्फोट में पांच की मौत, 38 घायल

पाकिस्तान में पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाकर धमाका (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में विस्फोट, कम से कम 5 की मौतपुलिस की एक गाड़ी को निशाना बनाकर किया गया था विस्फोट

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में पुलिस की एक गाड़ी को निशाना बनाकर किये गये विस्फोट में मंगलवार को दो पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हो गयी और 38 अन्य घायल हो गये। क्वेटा के पुलिस उप महानिरीक्षक अब्दुल रज्जाक चीमा ने बताया कि यह विस्फोट नगर पुलिस थाना अंतर्गत बाचा खान चौक के पास खड़े पुलिस के वाहन के निकट हुआ।

डीआईजी ने संवाददाताओं को बताया कि ऐसा लगता है कि विस्फोट का निशाना इलाके के थाना प्रभारी थे। इस विस्फोट में वह घायल हो गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया, 'थाना प्रभारी शफत जैसे ही अपने वाहन से उतरे वैसे ही विस्फोट हो गया।' 

थाना प्रभारी की हालत गंभीर बताई गई है। अब तक किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। घायलों और शवों को सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां अधिकारियों ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है।

Web Title: pakistan: 5 killed and many injured in a blast targeting police vehicle in Balochistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे