पाक विदेश मंत्री कुरैशी ने दिए संकेत, मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने पर पाकिस्तान नहीं करेगा विरोध

By भाषा | Updated: March 5, 2019 02:01 IST2019-03-05T02:01:04+5:302019-03-05T02:01:04+5:30

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने जियो टीवी को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘पाकिस्तान के लिए अपने खुद के हित में फैसला लेने का समय आ गया है। पाकिस्तान के हित में जो होगा, हम वो करेंगे।

pak foreign minister hits may not oppose listing of JeM chief as global terrorist by UNSC | पाक विदेश मंत्री कुरैशी ने दिए संकेत, मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने पर पाकिस्तान नहीं करेगा विरोध

पाक विदेश मंत्री कुरैशी ने दिए संकेत, मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने पर पाकिस्तान नहीं करेगा विरोध

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को संकेत दिया कि जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन के प्रमुख मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने के फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका के संयुक्त कदम का पाकिस्तान विरोध नहीं करेगा।

कुरैशी ने जियो टीवी को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘पाकिस्तान के लिए अपने खुद के हित में फैसला लेने का समय आ गया है। पाकिस्तान के हित में जो होगा, हम वो करेंगे।’’ अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कराने के लिए पिछले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में नये सिरे से प्रस्ताव रखा था। 

सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध निर्धारण समिति को तीनों सदस्य राष्ट्रों के नये प्रस्ताव पर 10 कार्यदिवस के अंदर विचार करना है।

500 पाकिस्तानी श्रद्धालुओं को वीजा देने से इनकार

भारत ने अजमेर शरीफ जाने की इच्छा रखने वाले करीब 500 पाकिस्तानी श्रद्धालुओं को वीजा देने से इनकार कर दिया है। रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्री पीर नूर-उल-हक कादरी ने बताया कि 500 पाकिस्तानी श्रद्धालुओं को बृहस्पतिवार को पड़ोसी देश जाना था लेकिन भारत ने उन्हें वीजा देने से इनकार कर दिया।

कादरी ने बताया कि मंत्रालय ने भारतीय दूतावास से वीजा ठुकराने की सूचना मिलने के बाद एसएमएस के जरिए सभी श्रद्धालुओं को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि भारतीय दूतावास ने अभी इन श्रद्धालुओं के पासपोर्ट वापस नहीं किए हैं।

रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, कादरी ने कहा कि पाकिस्तान ने एक साल में 5,600 सिख तीर्थयात्रियों को वीजा दिया जबकि 312 हिंदू श्रद्धालुओं को भी वीजा दिए। बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच इन दिनों तनाव का माहौल है। 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच स्थिति खराब हो गई है। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी जैश आतंकी संगठन ने ली थी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के आतंकी कैंप को बम गिराकर बर्बाद किया है।  

Web Title: pak foreign minister hits may not oppose listing of JeM chief as global terrorist by UNSC

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे