पाक ने 1,100 मेगावाट की क्षमता वाले नवनिर्मित परमाणु ऊर्जा संयंत्र में ईंधन भरना शुरू किया
By भाषा | Updated: December 2, 2020 15:32 IST2020-12-02T15:32:59+5:302020-12-02T15:32:59+5:30

पाक ने 1,100 मेगावाट की क्षमता वाले नवनिर्मित परमाणु ऊर्जा संयंत्र में ईंधन भरना शुरू किया
(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, दो दिसंबर पाकिस्तान ने कराची में चीन की मदद से निर्मित 1,100 मेगावाट की क्षमता वाले परमाणु ऊर्जा संयंत्र में ईंधन भरना शुरू कर दिया है। मीडिया में बुधवार को आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है।
खबर के मुताबिक, अप्रैल 2021 में इस संयंत्र का वाणिज्यिक संचालन शुरू किया जाना है। संयंत्र का परीक्षण करने के लिए ईंधन भरने का कार्य शुरू किया गया है।
नवनिर्मित कराची परमाणु ऊर्जा संयंत्र इकाई-दो (के-2) में ईंधन भरने का कार्य मंगलवार को शुरू किया गया। इससे पहले पाकिस्तान परमाणु नियामक प्राधिकरण से ईंधन भरने की अनुमति ली गई।
डॉन अखबार की खबर के मुताबिक ईंधन भरने का कार्य शुरू किए जाने के समय चीन और पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
यह संयंत्र चीनी एचपीआर-1000 प्रौद्योगिकी पर आधारित है और यह अत्याधुनिक सुरक्षा विशेषताओं से लैस यह तीसरी पीढ़ी का विद्युत उत्पादन संयंत्र है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।