पाक फौज का दावा- नियंत्रण रेखा पर भारत के छोटे निगरानी ड्रोन को मार गिराया, 600 मीटर अंदर आया था

By भाषा | Updated: April 9, 2020 15:01 IST2020-04-09T15:01:45+5:302020-04-09T15:01:45+5:30

पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को नियंत्रण रेखा पर एक मानवरहित भारतीय ड्रोन को मार गिराने का दावा किया। सेना का कहना है कि यह ड्रोन नियंत्रण रेखा के पार पाक क्षेत्र में कथित रूप से घुस आया था। 

Pak army claims killed India's small surveillance drone Line of Control 600 meters came in. | पाक फौज का दावा- नियंत्रण रेखा पर भारत के छोटे निगरानी ड्रोन को मार गिराया, 600 मीटर अंदर आया था

यह घुसपैठ भारतीय सेना द्वारा 2003 में हुए संघर्ष विराम समझौते की लगातार उपेक्षा को दर्शाता है। (file photo)

Highlightsसेना ने कहा “ खुल्लम खुल्ला की गई हरकत का पाकिस्तानी फौज ने आक्रमकता से जवाब देते हुए भारतीय ड्रोन को मार गिराया।” भारतीय सेना की ओर से ऐसे अवांछित कृत्य स्थापित नियमों और दोनों देशों के बीच मौजूदा हवाई समझौते का उल्लंघन है।

इस्लामाबादः पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उसने नियंत्रण रेखा पर हवाई क्षेत्र का कथित रूप से उल्लंघन करने पर भारत के एक छोटे निगरानी ड्रोन को गिरा दिया।

पाकिस्तानी सेना के एक बयान के मुताबिक, भारत का ड्रोन “उकसाने वाली कार्रवाई“ करते हुए नियंत्रण रेखा पर संख सेक्टर में निगरानी के लिए पाकिस्तान की तरफ 600 मीटर तक अंदर आ गया था। पाकिस्तानी सेना ने कहा “ खुल्लम खुल्ला की गई हरकत का पाकिस्तानी फौज ने आक्रमकता से जवाब देते हुए भारतीय ड्रोन को मार गिराया।”

बयान में कहा गया है कि भारतीय सेना की ओर से ऐसे अवांछित कृत्य स्थापित नियमों और दोनों देशों के बीच मौजूदा हवाई समझौते का उल्लंघन है। बयान में कहा गया है कि यह घुसपैठ भारतीय सेना द्वारा 2003 में हुए संघर्ष विराम समझौते की लगातार उपेक्षा को दर्शाता है।

पाकिस्तान ने पहले भी दावा किया था कि उसने भारत के ड्रोन को मार गिराया है। पाकिस्तान ने पिछले साल मार्च में दावा किया था कि उनसे नियंत्रण रेखा पर भारत का जासूसी ड्रोन मार गिराया था। पिछले साल 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी अड्डों पर भारतीय वायु सेना के हमलों के बाद से दोनों देशों के रिश्तों में तनाव है। 

Web Title: Pak army claims killed India's small surveillance drone Line of Control 600 meters came in.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे