ऑक्सफोर्ड- एस्ट्राजेनेका का टीका कोरोना वायरस के नए प्रकार पर प्रभावी होना चाहिए : रिपोर्ट

By भाषा | Updated: December 27, 2020 22:11 IST2020-12-27T22:11:57+5:302020-12-27T22:11:57+5:30

Oxford - AstraZeneca vaccine to be effective on new type of corona virus: report | ऑक्सफोर्ड- एस्ट्राजेनेका का टीका कोरोना वायरस के नए प्रकार पर प्रभावी होना चाहिए : रिपोर्ट

ऑक्सफोर्ड- एस्ट्राजेनेका का टीका कोरोना वायरस के नए प्रकार पर प्रभावी होना चाहिए : रिपोर्ट

(अदिति खन्ना)

लंदन, 27 दिसंबर ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित कोविड-19 का टीका बहुत तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के नए प्रकार पर प्रभावी होना चाहिए। यह दावा रविवार को ब्रिटेन की मीडिया में आई खबरों में किया गया है।

उल्लेखनीय है कि ऑक्सफोर्ड के टीके का भारत के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) से करार है और बृहस्पतिवार से पहले ब्रिटेन में इसे मंजूरी मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद सबसे असुरक्षित वर्गों के टीकाकरण में तेजी आएगी।

वरिष्ठ सरकारी अधिकारी को उद्धृत करते हुए ‘दि संडे टाइम्स’ ने लिखा, ‘‘पहली प्राथमिकता 1.2 से 1.5 करोड़ लोगों के टीकाकरण की है, जिन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत होगी। एस्ट्राजेनेका के टीके की मंजूरी का अभिप्राय है कि हम वसंत ऋतु तक इन लोगों का टीकाकरण कर पाएंगे।’’

सूत्रों ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस के नये रूप (स्ट्रेन) ने पुराने वाले को पीछे छोड़ दिया है और वह ब्रिटेन में तेजी से फैल रहा है।

सूत्रों ने कहा, ‘‘नवीनतम आंकड़े ठीक नहीं है लेकिन औषधि एवं स्वास्थ्य सेवा उत्पाद नियामक एजेंसी (एमएचआरए) इस हफ्ते के मध्य तक ऑक्सफोर्ड के टीके के इस्तेमाल को हरी झंडी देगी।’’

एस्ट्राजेनेका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पास्कल सोरियट ने कहा कि टीका संबंधी आंकड़े दिखाते हैं कि यह फाइजर और मॉडर्ना के टीकों की तरह ही प्रभावी है, जिन्हें 95 प्रतिशत तक प्रभावी होने की वजह से मंजूरी मिल चुकी है और यह टीका बहुत तबीयत खराब होने और अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति से बचाने में 100 प्रतिशत कारगर है।

उन्होंने कहा कि उनका टीका अत्यधिक संक्रामक वायरस के नए रूप के खिलाफ भी प्रभावी ‘होना चाहिए’। गौरतलब है कि वायरस के इस नए प्रकार की वजह से पूरे इंग्लैंड में दोबारा पूर्ण लॉकडाउन लगाना पड़ा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oxford - AstraZeneca vaccine to be effective on new type of corona virus: report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे