ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका टीका कोविड-19 के नये प्रकार के खिलाफ भी प्रभावी: अध्ययन

By भाषा | Updated: February 7, 2021 18:03 IST2021-02-07T18:03:37+5:302021-02-07T18:03:37+5:30

Oxford / AstraZeneca vaccine is also effective against new type of Kovid-19: study | ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका टीका कोविड-19 के नये प्रकार के खिलाफ भी प्रभावी: अध्ययन

ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका टीका कोविड-19 के नये प्रकार के खिलाफ भी प्रभावी: अध्ययन

(अदिति खन्ना)

लंदन, सात फरवरी ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित और एस्ट्राजेनेका द्वारा निर्मित कोविड-19 टीका ब्रिटेन में सामने आये कोरोना वायरस के नये प्रकार के खिलाफ भी प्रभावशाली दिखा है। यह जानकारी अनुसंधानकर्ताओं की ओर से किये जा रहे अनुसंधान से सामने आयी है।

सीएचएडीओएक्स1-एनसीओवी19 टीका विकसित करने वाले ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने पाया है कि यह बीमारी के कम से कम एक प्रकार के खिलाफ प्रभावी है, जिसे बी.1.1.7 ‘केंट' कहा जाता है। इस नये प्रकार का पता पहली बार पिछले साल के अंत में दक्षिण-पूर्व ब्रिटेन में चला था।

ऑक्सफोर्ड टीके के परीक्षण संबंधी मुख्य जांचकर्ता एवं बच्चों के संक्रमण एवं प्रतिरक्षण के प्रोफेसर एंड्रयू पोलार्ड ने कहा, ‘‘ब्रिटेन में सीएचएडीओएक्स1 टीके के हमारे परीक्षण डेटा से संकेत मिलता है कि टीका न केवल मूल महामारी वायरस से बचाता है, बल्कि इसके नये स्वरूप बी.1.1.7 से भी बचाता है, जिससे 2020 के अंत में संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई थी।’’

हालांकि, एस्ट्राज़ेनेका ने कहा कि यह अभी तक पूरी तरह से निर्धारित किया जाना बाकी है कि क्या यह टीका दक्षिण अफ्रीका में सामने आये अत्यधिक संक्रामक कोरोना वायरस के कारण होने वाली गंभीर बीमारी से भी बचाता है।

अगले सप्ताह अध्ययन के प्रकाशन से पूर्व अध्ययन के एक छोटे हिस्से के हवाले से कंपनी ने विश्वास व्यक्त किया कि यह टीका गंभीर मामलों से सुरक्षा प्रदान करेगा, क्योंकि इसने अन्य कोरोना वायरस टीकों के समान ही बेअसर करने वाले एंटीबॉडी बनाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oxford / AstraZeneca vaccine is also effective against new type of Kovid-19: study

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे