"निज्जर की हत्या पर भारत को फंसाने की हुई कोशिश...", भारतीय उच्चायुक्त ने कनाडा के आरोपों पर कही ये बात

By आकाश चौरसिया | Published: November 5, 2023 11:51 AM2023-11-05T11:51:54+5:302023-11-05T12:19:20+5:30

कनाडा ने वैंकूवर उपनगर में कनाडाई नागरिक और सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार द्वारा प्रायोजित हत्या कहा था। लेकिन, भारत सरकार ने इनकार करते हुए इसे निराधार बताया था।

Over Nijjar murder attempt was made to implicate India, Indian diplomat said this on canada allegations | "निज्जर की हत्या पर भारत को फंसाने की हुई कोशिश...", भारतीय उच्चायुक्त ने कनाडा के आरोपों पर कही ये बात

फाइल फोटो

Highlightsहरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर भारतीय उच्चायुक्त का आरोपभारत कनाडा के आरोपों से इनकार करता आया हैप्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकवादी की हत्या को भारत सरकार द्वारा प्रायोजित बताया था

नई दिल्ली: कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने शनिवार को ग्लोब एंड मेल में दिए इंटरव्यू में एक बयान दिया है। इस साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि ब्रिटिश कोलंबिया में जून में एक सिख अलगाववादी की हत्या में जांच करी कनाडा पुलिस को एक उच्च स्तरीय कनाडाई अधिकारी के सार्वजनिक बयानों से काफी नुकसान हुआ है।

कनाडा ने वैंकूवर उपनगर में कनाडाई नागरिक और सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार द्वारा प्रायोजित हत्या कहा था। लेकिन, भारत सरकार ने इनकार करते हुए इसे निराधार बताया था। 

भारत की ओर से उसे खालिस्तानी आतंकवादी ही बताया गया है। वर्मा ने अखबार से कहा, "मैं एक कदम आगे बढ़कर कहूंगा कि अब जांच पहले ही दागदार हो चुकी है। उच्च स्तर पर किसी से यह कहने का निर्देश आया है कि इसके पीछे भारत या भारतीय एजेंट हैं।" 

वर्मा ने दिए अपने इंटरव्यू में किसी का नाम लेने से इनकरा किया है। बीती 18 सितंबर को प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो  कहा था कि कनाडा सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि कहीं न कहीं हरदीप निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंट के संलिप्त होने का अंदेशा है।

इस मामले ने दोनों देशों के बीच कूटनीतिक विवाद पैदा कर दिए थे। निज्जर की हत्या पर कनाडा के आरोपों के बाद सितंबर में नई दिल्ली द्वारा ओटावा को अपनी राजनयिक उपस्थिति कम करने के लिए कहा था, जिसके बाद कनाडा ने भारत से 41 राजनयिकों को वापस बुला लिया।

भारत कनाडा से द्विपक्षीय संबंधों को रफ्तार देने के लिए है तैयार
वर्मा ने कहा कनाडा कभी भी उन साक्ष्यों को प्रदर्शित नहीं कर पाया जिससे यह साबित हो सके कि इस घटना में भारत का हाथ है। उन्होंने यह भी कहा कि कनाडा और उसके सहयोगी बताते रहे कि निज्जर की हत्या में भारत का हाथ है। उन्होंने कहा कि तनावपूर्ण संबंधों के बावजूद भारत कारोबर दोनों देशों के बीच बढ़ाने का इच्छुक है और बातचीत के दौर पर वापस जाना चाहता है। 

Web Title: Over Nijjar murder attempt was made to implicate India, Indian diplomat said this on canada allegations

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे