साउथ डकोटा में आग लगने से 400 से अधिक घर खाली कराए, रशमोर स्मारक बंद

By भाषा | Updated: March 30, 2021 09:01 IST2021-03-30T09:01:51+5:302021-03-30T09:01:51+5:30

Over 400 homes evacuated due to fire in South Dakota, Rushmore memorial closed | साउथ डकोटा में आग लगने से 400 से अधिक घर खाली कराए, रशमोर स्मारक बंद

साउथ डकोटा में आग लगने से 400 से अधिक घर खाली कराए, रशमोर स्मारक बंद

साउथ डकोटा (अमेरिका), 30 मार्च (एपी) साउथ डकोटा राज्य में ब्लैक हिल्स के जंगलों में आग लगने की तीन अलग-अलग घटनाओं में 400 से अधिक घरों को खाली कराना पड़ा और माउंट रशमोर राष्ट्रीय स्मारक को बंद करना पड़ा।

पेनिंगटन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने सोमवार को बताया कि रेपिड सिटी से करीब 24 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में लगी आग कई वर्ग मील तक फैल गई और सोमवार दोपहर को भी आग फैल रही थी।

अधिकारियों ने बताया कि आग में कई इमारतें और संभवत: दो मकान नष्ट हो गए।

साउथ डकोटा की गवर्नर क्रिस्टी नोएम ने बताया कि आग सबसे पहले किसी निजी संपत्ति में लगी।

उन्होंने बताया, ‘‘आग से नुकसान हुआ है। किसी को चोट लगने की खबर नहीं है।’’

वहीं रेपिड सिटी के दक्षिण पश्चिम में दो अलग-अलग जगह भी आग लगी है। इसके चलते माउंट रशमोर राष्ट्रीय स्मारक को बंद कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Over 400 homes evacuated due to fire in South Dakota, Rushmore memorial closed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे