ऑस्कर नामांकन: 10 नामांकन के साथ ‘मैंक’ सबसे आगे, ‘मिनारी’ और ‘नोमैडलैंड’ भी दौड़ में

By भाषा | Updated: March 15, 2021 23:30 IST2021-03-15T23:30:52+5:302021-03-15T23:30:52+5:30

Oscar nomination: 'Manc' leads with 10 nominations, 'Minari' and 'Nomadland' also in the race | ऑस्कर नामांकन: 10 नामांकन के साथ ‘मैंक’ सबसे आगे, ‘मिनारी’ और ‘नोमैडलैंड’ भी दौड़ में

ऑस्कर नामांकन: 10 नामांकन के साथ ‘मैंक’ सबसे आगे, ‘मिनारी’ और ‘नोमैडलैंड’ भी दौड़ में

लॉस एंजिलिस, 15 मार्च डेविड फिन्शर के ‘बायोग्राफिकल ड्रामा’ मैंक’ को 93वें अकादमी अवार्ड में सबसे ज्यादा 10 नामांकन मिले हैं। फिल्म को सर्वश्रेष्ठ सिनेमा, सर्वश्रेष्ठ निदेशक और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नामित किया गया है।

दूसरे नंबर पर सात नामांकनों के साथ हैं ‘मिनारी’, ‘नोमैडलैंड’ और ‘द ट्रायल ऑफ द शिकागो’। वहीं ‘जुडाज एंड द ब्लैक मसीहा’, ‘साउंड ऑफ मेटल’ और ‘द फादर’ को छह-छह नामांकन मिले हैं।

प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास ने ऑस्कर के आधिकारिक यू-ट्यूब पेज पर सोमवार को लंदन से सीधे प्रसारण में नामांकनों की घोषणा की।

एमरल्ड फेनेल निर्देशित पहली फिल्म ‘प्रॉमिसिंग यंग वूमन’ और ‘मा रेनीज ब्लैक बॉटम’ को पांच-पांच नामांकन मिले हैं।

93वें अकादमी पुरस्कार में पहली बार ऐसा हो रहा है जब किसी मुस्लिम अभिनेता को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार के लिए नामित किया गया हो। ‘द साउंड ऑफ मेटल’ के लिए रिज अहमद को नामित किया गया है।

वहीं पहल बार ऐसा है जब एशिया के दो अभिनेता सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार पाने की दौड़ में शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oscar nomination: 'Manc' leads with 10 nominations, 'Minari' and 'Nomadland' also in the race

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे