ओसाका आगजनी कांड के संदिग्ध ने क्योतो एनिमेशन हमले की नकल की हो सकती है

By भाषा | Updated: December 21, 2021 13:32 IST2021-12-21T13:32:37+5:302021-12-21T13:32:37+5:30

Osaka arson suspect may have copied Kyoto Animation attack | ओसाका आगजनी कांड के संदिग्ध ने क्योतो एनिमेशन हमले की नकल की हो सकती है

ओसाका आगजनी कांड के संदिग्ध ने क्योतो एनिमेशन हमले की नकल की हो सकती है

तोक्यो, 21 दिसंबर (एपी) पुलिस ने मंगलवार को कहा कि पिछले हफ्ते ओसाका में एक मानसिक स्वास्थ्य क्लिनिक में घातक आग लगाने वाले संदिग्ध ने अपने हमले की तैयारी के लिए 2019 के क्योतो एनिमेशन स्टूडियो आगजनी की नकल की हो सकती है।

ओसाका पुलिस ने ओसाका के मुख्य व्यावसायिक जिले किताशिन्ची में आठ मंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर क्लिनिक में शुक्रवार को लगी आग में मुख्य संदिग्ध के रूप में 61 वर्षीय मोरियो तनिमोतो की पहचान की है। इस आग में 25 लोगों की मौत हो गई और तनिमोतो समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए।

इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया और दो साल पहले क्योतो में हुई घातक आगजनी की यादें ताजा कर दी।

ओसाका पुलिस के एक निरीक्षक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि संदिग्ध के घर की तलाशी के दौरान, पुलिस को क्योतो एनिमेशन स्टूडियो पर 2019 के हमले पर एक लेख वाला एक महीने पुराना अखबार मिला, जो दर्शाता है कि तानिमोतो इससे प्रेरित हो सकता है।

क्योतो एनिमेशन मामले में, एक हमलावर ने इमारत में धावा बोलते हुए प्रवेश द्वार के पास पेट्रोल फैला दिया और इमारत में आग लगा दी, जिससे विस्फोट हो गया और 36 लोगों की मौत हो गई तथा 30 से अधिक लोग घायल हो गए। इस घटना ने जापान को सदमे में डाल दिया था और दुनिया भर में एनीमेशन प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Osaka arson suspect may have copied Kyoto Animation attack

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे