अमेरिका के यूटा में विमान दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

By भाषा | Updated: May 30, 2021 08:31 IST2021-05-30T08:31:57+5:302021-05-30T08:31:57+5:30

One person killed, one injured in plane crash in Utah, USA | अमेरिका के यूटा में विमान दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

अमेरिका के यूटा में विमान दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

ईडन (अमेरिका), 30 मई (एपी) अमेरिका में उत्तरी यूटा में ईडन के पास पाउडर माउंटेन क्षेत्र के निकट शनिवार सुबह एक विमान दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने इस बारे में बताया।

राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने बताया कि वह एकल इंजन वाले विमान की दुर्घटना मामले की जांच कर रहा है।

यह स्पष्ट नहीं है कि विमान नीचे कैसे आया।

अधिकारियों ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति को विमान से यूटा विश्वविद्यालय के बर्न सेंटर ले जाया गया है।

विमान ने ऑगडेन के हिंकली हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी। दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गयी। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर ठंड और नमी होने के कारण आग तुरंत बुझ भी गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person killed, one injured in plane crash in Utah, USA

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे