माली बम हमले में एक शांतिरक्षक की मौत, चार घायल

By भाषा | Updated: October 3, 2021 10:26 IST2021-10-03T10:26:53+5:302021-10-03T10:26:53+5:30

One peacekeeper killed, four injured in Mali bombing | माली बम हमले में एक शांतिरक्षक की मौत, चार घायल

माली बम हमले में एक शांतिरक्षक की मौत, चार घायल

संयुक्त राष्ट्र, तीन अक्टूबर (एपी) माली के उत्तरी किदाल क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र कर्मियों के एक काफिले पर आईईडी से किए गए हमले में मिस्र के एक शांतिरक्षक की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। संयुक्त राष्ट्र ने शनिवार को यह जानकारी दी।

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि माली में संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षा मिशन के काफिले पर हमला तेसालिट के पास हुआ।

दुजारिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने माली के अधिकारियों को, “इन हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने में कोई कसर नहीं रखने को कहा है ताकि उनपर तेजी से कानूनी कार्रवाई की जा सके।” साथ ही कहा कि शांतिरक्षकों के खिलाफ ये हमले अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत युद्ध अपराध की श्रेणी में आएंगे।

गुतारेस ने माली की सरकार और लोगों के लिए संयुक्त राष्ट्र के समर्थन की पुष्टि की और मारे गए मिस्र के सैनिक के परिवार एवं सरकार तथा मिस्र के लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One peacekeeper killed, four injured in Mali bombing

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे