प्रिंस फिलिप के सम्मान में ब्रिटेन में एक मिनट का मौन रखा गया

By भाषा | Published: April 17, 2021 09:14 PM2021-04-17T21:14:27+5:302021-04-17T21:14:27+5:30

One minute silence was observed in Britain in honor of Prince Philip | प्रिंस फिलिप के सम्मान में ब्रिटेन में एक मिनट का मौन रखा गया

प्रिंस फिलिप के सम्मान में ब्रिटेन में एक मिनट का मौन रखा गया

विंडसर, 17 अप्रैल (एपी) ब्रिटेन में शनिवार को लोगों ने विडंसर कैसल के सेंट जॉर्ज प्रार्थनालय में दिवंगत प्रिंस फिलिप के अंतिम संस्कार से कुछ पहले उनके सम्मान में एक मिनट का मौन रखा।

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति फिलिप का नौ अप्रैल को निधन हो गया था। वह कुछ महीने बाद 100 वर्ष के होने वाले थे।

फिलिप के पार्थिव शरीर को विंडसर कैसल के सेंट जॉर्ज प्रार्थनालय लाया गया। महारानी और शाही दरबार के वरिष्ठ अधिकारी पार्थिव शरीर के साथ-साथ रहे।

कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिये लागू पाबंदियों के मद्देनजर केवल 30 करीबी पारिवारिक सदस्यों और मित्रों को अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति थी। दुनियाभर में अंतिम संस्कार का सीधा प्रसारण किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One minute silence was observed in Britain in honor of Prince Philip

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे