मेक्सिको सिटी के निकट भूस्खलन में एक की मौत, 10 लोग लापता

By भाषा | Updated: September 11, 2021 08:38 IST2021-09-11T08:38:17+5:302021-09-11T08:38:17+5:30

One killed, 10 missing in landslide near Mexico City | मेक्सिको सिटी के निकट भूस्खलन में एक की मौत, 10 लोग लापता

मेक्सिको सिटी के निकट भूस्खलन में एक की मौत, 10 लोग लापता

त्लालनेपांतला (मेक्सिको), 11 सितंबर (एपी) मेक्सिको शहर के बाहरी इलाके में शुक्रवार को पहाड़ के दरक जाने से घनी आबादी वाले इलाके में बड़े-बड़े पत्थर गिरे और इस घटना में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 10 लोग लापता हैं।

भूस्खलन के कारण यहां तीन मंजिला इमारत की ऊंचाई के बराबर मलबा जमा हो गया और दमकलकर्मी इस मलबे में दबे लोगों को निकालने के प्रयास कर रहे हैं।

त्लालनेपांतला के मेयर रेसियल पेरेज क्रूज ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘इस वक्त हमारी प्राथमिकता लोगों को बचाने की है।’’

मेक्सिको राज्य की नागरिक सुरक्षा एजेंसी की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया कि कम से कम 10 लोग लापता हैं।

इस घटना से पहले, मध्य मेक्सिको में कई दिन तक भारी बारिश हुई थी। मंगलवार रात को यहां भूकंप भी आया था जिसकी तीव्रता सात मापी गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One killed, 10 missing in landslide near Mexico City

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे