ओमीक्रोन: लातिन अमेरिका में पहला मामला, ब्राजील में नये वेरिएंट से संक्रमित मिले दक्षिण अफ्रीका से लौटे दो यात्री

By भाषा | Updated: December 1, 2021 09:19 IST2021-12-01T08:33:59+5:302021-12-01T09:19:11+5:30

ब्राजील में दक्षिण अफ्रीका से लौटे दो यात्रियों में ओमीक्रॉन वेरिएंट से संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें संक्रमण के हल्के लक्षण थे और 25 नवंबर को उनकी जांच की गई थी।

Omicron: Two cases in Brazil, one case also reported in Latin America | ओमीक्रोन: लातिन अमेरिका में पहला मामला, ब्राजील में नये वेरिएंट से संक्रमित मिले दक्षिण अफ्रीका से लौटे दो यात्री

ब्राजील में मिला ओमीक्रॉन वेरिएंट का पहला मामला (फाइल फोटो)

Highlightsब्राजील में दक्षिण अफ्रीका से लौटे दो यात्रियों में ओमीक्रॉन वेरिएंट से संक्रमण की पुष्टि।25 नवंबर को इनकी जांच की गई थी, संक्रमितों में एक पुरुष और एक महिला शामिल है।मंगलवार को जापान और फ्रांस में भी ‘ओमीक्रोन’ के मामले सामने आये थे।

साओ पाउलो: ब्राजील में पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के मामले सामने आए हैं, दक्षिण अफ्रीका से लौटे दो यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। लातिन अमेरिका में ‘ओमीक्रोन’ का यह पहला मामला सामने आया है।

साओ पाउलो के स्वास्थ्य सचिवालय ने बताया कि 41 वर्षीय व्यक्ति और 37 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई और वे पृथक-वास में हैं। उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण थे और 25 नवंबर को उनकी जांच की गई थी।

ब्राजील में पहले ही कहर मचा चुका है कोरोना

लातिन अमेरिका में केविड-19 वैश्विक महामारी का प्रकोप पहले ही काफी रहा है, जबकि ब्राजील में संक्रमण से छह लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है। ब्राजील में विदेश से आने वाले यात्रियों को कोविड-19 रोधी टीके लगे होना अनिवार्य नहीं है।

इससे पहले, मंगलवार को जापान और फ्रांस में भी ‘ओमीक्रोन’ के मामले सामने आ गए थे। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के इस नए स्वरूप को लेकर आगाह करने से पहले ही यूरोप में इसके फैलने की आशंका है। पिछले बुधवार, 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को इस नए स्वरूप के सामने आने की जानकारी दी थी।

कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के बारे में अब तक अधिक जानकारी हासिल नहीं हो पाई है। हालांकि, कुछ स्वास्थ्य अधिकारियों को वायरस के संक्रमण से लोगों के गंभीर रूप से बीमार होने और टीकों के इसके खिलाफ कारगर ना होने को लेकर भी संदेह है।

कनाडा ने तीन और देशों पर प्रतिबंध लगाया

दूसरी ओर कनाडा ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ को लेकर चिंताओं के बीच तीन और देशों के नागरिकों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। कनाडा उन सभी विदेशी नागरिकों पर प्रतिबंध लगा रहा है, जिन्होंने नाइजीरिया, मलावी और मिस्र में हाल ही में यात्रा की थी। कनाडा ने इससे पहले अफ्रीका के सात देशों से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी।

Web Title: Omicron: Two cases in Brazil, one case also reported in Latin America

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे