लाइव न्यूज़ :

Omicron Coronavirus: एक दिन में 10059 नए केस, ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

By भाषा | Updated: December 19, 2021 21:23 IST

Omicron Coronavirus: ब्रिटिश स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) ने शनिवार को ओमीक्रोन स्वरूप के 10,059 नए मामलों की पुष्टि की है जोकि शुक्रवार को इस स्वरूप के सामने आए 3,201 मामलों से तीन गुना से अधिक संख्या है।

Open in App
ठळक मुद्देब्रिटेन में अब तक ओमीक्रोन के कुल 24,968 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 90,418 नए मामले सामने आए।देश में वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित सात मरीजों की मौत हो चुकी है।

Omicron Coronavirus: ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के एक दिन में 10,000 से अधिक मामले सामने आए हैं जोकि अब तक इस स्वरूप के दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्या है। ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 90,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए।

ब्रिटिश स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) ने शनिवार को ओमीक्रोन स्वरूप के 10,059 नए मामलों की पुष्टि की है जोकि शुक्रवार को इस स्वरूप के सामने आए 3,201 मामलों से तीन गुना से अधिक संख्या है। इसके साथ ही ब्रिटेन में अब तक ओमीक्रोन के कुल 24,968 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 90,418 नए मामले सामने आए ,जबकि 125 मरीजों ने इस घातक वायरस के कारण दम तोड़ दिया। वहीं, देश में वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित सात मरीजों की मौत हो चुकी है।

ओमीक्रोन के मामलों की बढ़ती संख्या के चलते सरकार द्वारा सख्त लॉकडाउन नियमों को लागू करने की योजना संबंधी रिपोर्ट का हवाला देते हुए ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा, '' हमने पूर्व में देखा है कि सरकार ने किस तरह महामारी का मुकाबला किया है। हम जो भी जरूरी होगा, वो करेंगे।

हालांकि, सरकार कोई भी कदम आंकड़ों पर आधारित होगा। हम आंकड़ों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और इस पर वैज्ञानिकों के साथ चर्चा कर रहे हैं।'' उन्होंने कहा, '' हमने पिछले कुछ दिनों में ओमीक्रोन के मामलों में तेजी से वृद्धि देखी है, जिसे लेकर मैं भयभीत हूं। हालांकि, पिछले साल की तुलना में इस साल अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम है।''

ईरान ने देश में ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आने की घोषणा की

 ईरान में कोरोना वायरस के नये ओमीक्रोन स्वरूप का पहला मामला सामने आया है। सरकारी टीवी ने रविवार को यह खबर दी। यह ऐलान ऐसे समय किया गया है, जब यह स्वरूप एक महीने से भी कम समय में करीब समूचे विश्व में फैल गया है। उससे पहले वैज्ञानिकों ने इस चिंताजनक स्वरूप को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन को अलर्ट किया था।

ईरान में करीब 60 फीसदी जनसंख्या का टीकाकरण हो गया है, यानी करीब 8.5 करोड़ लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीकों की दोनों खुराक लग गयी है। देश में कोरोना वायरस के चलते 131000 लोगों की जान चली गयी, जो पश्चिम एशिया में सबसे खराब मृत्युदर है। अकेले 24 अगस्त को 709 लोग इस महामारी के चलते मर गये। वैसे विशेषज्ञों का कहना है कि टीकाकरण से हाल के महीनों में मौतों में कमी आयी है। हाल के सप्ताह में ईरान ने टीकाकरण की रफ्तार बढ़ा दी है।

टॅग्स :ओमीक्रोन (B.1.1.529)बी.1.1529कोरोना वायरसवर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशनब्रिटेनबोरिस जॉनसन
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वजमीन घोटाला केसः शेख हसीना को 5, बहन शेख रेहाना को 7 और भांजी ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप सिद्दीक को 2 साल की सजा, बांग्लादेश अदालत फैसला

कारोबारकौन थे गोपीचंद हिंदुजा?, लंदन के अस्पताल में निधन

विश्वकौन हैं शांतनु राव?, ब्रिटिश संसद ने इस सम्मान से किया सम्मानित

कारोबारदीपक को चाहे जितना नीचे रखें, मगर लौ उसकी ऊपर रहती है

विश्वभारत में कैम्पस खोलने जा रहे ब्रिटेन के नौ विश्वविद्यालय?, विदेशी विवि कैम्पसों का स्वागत, पर हमारे शिक्षा संस्थान कहां हैं?

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए