उत्तरपश्चिम सीरिया में बम विस्फोट, 18 लोगों की मौत
By भाषा | Updated: July 24, 2019 23:57 IST2019-07-24T23:57:21+5:302019-07-24T23:57:21+5:30
‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि इदलिब प्रांत के खान शेखुन शहर के पास एक खेत में रूसी हवाई हमले में एक ही परिवार के तीन बच्चों सहित दस लोगों की मौत हो गई।

प्रतीकात्मक तस्वीर
Highlightsसंस्था ने कहा कि आठ अन्य लोग सीरियाई शासन द्वारा किये गये हमलों में मारे गये। सीरियाई शासन और इसके रूसी सहयोगियों ने इदलिब प्रांत और एलेप्पो एवं हामा प्रांतों के आसपास के क्षेत्रों में घातक हमले तेज कर दिये हैं।
उत्तरपश्चिम सीरिया में सीरियाई शासन और इसके रूसी सहयोगियों द्वारा किये गये बम विस्फोट में पांच बच्चों सहित 18 आम नागरिकों की मौत हो गई। एक निगरानी संस्था ने यह जानकारी दी है। सीरियाई शासन और इसके रूसी सहयोगियों ने इदलिब प्रांत और एलेप्पो एवं हामा प्रांतों के आसपास के क्षेत्रों में घातक हमले तेज कर दिये हैं।
‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि इदलिब प्रांत के खान शेखुन शहर के पास एक खेत में रूसी हवाई हमले में एक ही परिवार के तीन बच्चों सहित दस लोगों की मौत हो गई। संस्था ने कहा कि आठ अन्य लोग सीरियाई शासन द्वारा किये गये हमलों में मारे गये।