लाइव न्यूज़ :

नार्थ कोरिया के शासक किम जोंग उन के आंखों में आए आंसू, जानें पहली बार क्यों मांगी माफी

By अनुराग आनंद | Updated: October 12, 2020 20:32 IST

उत्तरी कोरिया ने इस कार्यक्रम के दौरान एक बेहद ही खतरनाक मिसाइल का प्रदर्शन किया। अमेरिकी वैज्ञानिकों ने कहा कि किसी वाहन के जरिये प्रक्षेपण में सक्षम यह अब तक की सबसे बड़ी लिक्विड फ्यूल आधारित मिसाइल है।

Open in App
ठळक मुद्देउत्तरी कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने कोरोना महामारी के दौरान लोगों की उम्मीद मुताबिक काम नही कर पाने के लिए अपने देश के लोगों से माफी मांगी। उत्तरी कोरिया ने इस कार्यक्रम में जिस मिसाइल का प्रदर्शन किया, माना जा रहा है कि यह मिसाइल की पहुंच में अमेरिका के साथ ज्यादातर महाद्वीप आते हैं।

नई दिल्ली:उत्तर कोरिया (नार्थ कोरिया) के शासक किम जोंग उन को दुनिया में सर्वाधिक तानाशाह शासक में से एक माना जाता है। हाल में अपनी पार्टी के 75वीं वर्षगांठ पर किम ने एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।

द गार्डियन के रिपोर्ट मुताबिक, इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान भाषण देते हुए एक वक्त आया जब किम जोंग उन लोगों के सामने मंच पर पहली बार आंसू पोछते दिखे। 

यही नहीं रिपोर्ट की मानें तो इस दौरान किम जोंग उन ने लोगों से कोरोना वायरस महामारी के दौरान जो उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा उसको लेकर माफी भी मांगी। 

कार्यक्रम के दौरान किम ने कहा कि वह लोगों के उम्मीदों पर कोरोना महामारी के दौरान उस तरह से खरा नहीं उतर पाए जितना की उनसे उम्मीद की जाती है। किम ने इसके लिए अपने देश के लोगों से माफी भी मांगी। 

वीडियो देखने पर साफ पता चलता है कि मंच पर एक समय ऐसा भी आता है जब किम चश्मा उतारकर आंसू पोछते हुए रोने लगते हैं। 

कार्यक्रम में किम जोंग ने कहा कि देश के लोगों ने जिस उम्मीद के साथ मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, मेरी कोशिशें इस महामारी के दौर में लोगों की समस्या को कम करने पर्याप्त नहीं रहा। इस बात का मुझे पश्चाताप है।  

बता दें कि उत्तर कोरिया में सत्ताधारी वर्कस पार्टी की 75वीं वर्षगांठ को काफी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर आयोजित सैन्य परेड के दौरान नई बैलिस्टिक मिसाइल का प्रदर्शन किया गया।

इससे पहले कभी भी इस इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का प्रदर्शन लोगों के बीच नहीं किया गया था। यही वजह है कि इस मौके पर उत्तर कोरिया के लोगों में भारी खुशी देखने को मिला।

रॉयटर्स के रिपोर्ट मुताबिक, ओपन न्यूक्लियर नेटवर्क की मोलिसा हैनम का कहना है कि यह मिसाइल एक मॉन्स्टर है। इसके अलावा, उत्तरी कोरिया द्वारा परीक्षण के बाद सर्वाधिक दूरी तक हमला करने वाली मिसाइल ह्वानसॉन्ग-15 का भी इस समारोह में प्रदर्शन किया गया।  

इस मौके पर उत्तरी कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन भी वहां मौजूद रहे। शनिवार को यह भव्य कार्यक्रम उत्तर कोरिया में आयोजित हुआ था। इस दौरान किम जोंग-उन ने कहा कि देश में एक भी नागरिक कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। 

टॅग्स :उत्तर कोरियाकिम जोंग उनकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारक्या पश्चिम के दिन वाकई लदने वाले हैं?, 80वीं वर्षगांठ पर शी जिनपिंग ने पुतिन-किम जोंग उन की उपस्थिति में कहा-हम किसी से नहीं डरते, अमेरिका को खुली चुनौती

विश्वचीन विजय दिवस समारोहः रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन समेत 26 विदेशी नेता को न्योता, देखिए लिस्ट

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए