उत्तर कोरिया ने वैश्वित चिंताओं को बताया धता, कहा- 2018 में भी जारी रखेंगे परमाणु कार्यक्रम

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 30, 2017 15:02 IST2017-12-30T15:01:19+5:302017-12-30T15:02:19+5:30

उत्तर कोरिया पहले भी जापान और अमेरिका को परमाणु हमले की धमकी दे चुका है।

North Korea Said it will continue its nuclear program in 2018 | उत्तर कोरिया ने वैश्वित चिंताओं को बताया धता, कहा- 2018 में भी जारी रखेंगे परमाणु कार्यक्रम

उत्तर कोरिया ने वैश्वित चिंताओं को बताया धता, कहा- 2018 में भी जारी रखेंगे परमाणु कार्यक्रम

उत्तर कोरिया 2018 में भी अपनी परमाणु शक्ति को विकसित करने का अभियान जारी रखेगा। सरकारी मीडिया ने शनिवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। सीएनएन ने कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) की रिपोर्ट के हवाले से बताया, "उनकी नीति में किसी प्रकार के बदलाव की अपेक्षा ना करें।" रिपोर्ट में कहा गया, "एक अजेय शक्ति के रूप में उत्तरी कोरिया के अस्तित्व को ना ही कमजोर किया जा सकता है और ना ही नकारा जा सकता है। एक जिम्मेदार परमाणु शक्ति के रूप में उत्तर कोरिया सभी बाधाओं को पार करते हुए स्वतंत्रता और न्याय की राह पर चलेगा।

रिपोर्ट में वर्ष 2017 के दौरान देश की परमाणु उपलब्धियों की भी जानकारी दी गई। रिपोर्ट में कहा गया कि "जब तक अमेरिका और उसके अधीन शक्तियां परमाणु खतरा बनी रहती हैं तब तक उत्तर कोरिया आत्मरक्षा के लिए और हमले की संभावना के मद्देनजर अपनी परमाणु शक्तियों का विस्तार करता रहेगा।"

रिपोर्ट में "अमेरिका के प्रमुख स्थानों" पर हमला करने की प्योंगयांग की नई क्षमताओं पर भी जोर डाला गया है। साथ ही इसमें उत्तर कोरिया को "विश्व स्तरीय परमाणु शक्ति" बताया गया है। रिपोर्ट में कहा गया कि उत्तर कोरिया अमेरिका की तरफ से युद्ध की क्रूरतम घोषणा का निश्चित रूप से जवाब देगा।

Web Title: North Korea Said it will continue its nuclear program in 2018

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे