किम जोंग उन की सेहत पर उत्तर कोरिया खामोश, परमाणु हथियार से लैस देश का अगला शासक कौन होगा?

By भाषा | Updated: April 22, 2020 21:05 IST2020-04-22T21:04:07+5:302020-04-22T21:05:28+5:30

उत्तर कोरिया के तानाशाह की हालत को लेकर पूरी दुनिया में अटकलों का बाजार गर्म है। वहीं इस बात की मीडिया में अटकलें शुरू हो गई हैं कि किम के बाद उनका वारिस कौन होगा। 

North Korea media silent on Kim Jong Un's whereabouts US intelligence have cast doubt | किम जोंग उन की सेहत पर उत्तर कोरिया खामोश, परमाणु हथियार से लैस देश का अगला शासक कौन होगा?

उत्तर कोरिया में किसी भी तरह का असामान्य घटनाक्रम नहीं देखा गया है। किम जोंग उन कुछ समय से सार्वजनिक तौर पर दिखे नहीं हैं। (file photo)

Highlightsउत्तर कोरिया के संस्थापक किम इल सुंग की 108 वीं जयंती के मौके पर स्मरणोत्सव में शामिल नहीं हुए।36 वर्षीय किम जोंग उन ने 2011 के अंत में अपने पिता से सत्ता हासिल करने के बाद कभी भी इसको नहीं छोड़ा।

सियोलः उत्तर कोरिया ने अपने शासक किम जोंग उन की सेहत को लेकर विदेशी मीडिया में आई खबरों को लेकर कुछ नहीं कहा है। वहीं, परमाणु हथियार से लैस देश का अगला शासक कौन होगा?

इसे लेकर अटकलें लग रही हैं। देश पर 70 साल से एक ही परिवार के सदस्यों की हुकूमत रही है। किम जोंग उन की सेहत को लेकर सवाल तब मजबूती से उठने लगे जब वह 15 अप्रैल को अपने दादा और उत्तर कोरिया के संस्थापक किम इल सुंग की 108 वीं जयंती के मौके पर स्मरणोत्सव में शामिल नहीं हुए।

यह देश के सबसे अहम कार्यक्रमों से एक है और 36 वर्षीय किम जोंग उन ने 2011 के अंत में अपने पिता से सत्ता हासिल करने के बाद कभी भी इसको नहीं छोड़ा। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने बुधवार को किम जोंग उन की कुछ पुरानी टिप्पणियों को प्रकाशित किया, लेकिन किसी नई गतिविधि की रिपोर्ट नहीं दी, जबकि प्रतिद्वंद्वी दक्षिण कोरिया ने बार-बार कहा कि उत्तर कोरिया में किसी भी तरह का असामान्य घटनाक्रम नहीं देखा गया है। किम जोंग उन कुछ समय से सार्वजनिक तौर पर दिखे नहीं हैं।

उत्तर कोरिया के गोपनीय स्वभाव को देखते हुए कुछ बाहरी लोगों को यह अंदेशा है कि वह बीमार हो सकते हैं। अगर वह आने वाले कार्यक्रमों में नहीं दिखे तो उत्तर कोरिया के भविष्य को लेकर सवाल खड़े हो सकते हैं। किम जोंग उन उत्तर कोरिया पर शासन कर रहे परिवार की तीसरी पीढ़ी के शासक हैं। माना जाता है कि देश पर उनके परिवार के ही किसी सदस्य को शासन करने का अधिकार है। अगर किम जोंग उन गंभीर रूप से बीमार होते हैं, अपाहिज होते हैं या उनकी मौत होती है तो ऐसे में किम जोंग उनके उत्तराधिकारी के लिए उनकी छोटी बहन किम यो जोंग मजबूत संभावित उम्मीदवार हो सकती हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि सामूहिक नेतृत्व की भी संभावना है जो परिवार के शासन को खत्म कर सकता है। दक्षिण कोरिया में निजी सेजोंग इंस्टीट्यूट में विश्लेषक चेओंग चांग ने कहा कि उत्तर कोरिया में किम यो जोंग के सत्ता पर काबिज होने की सबसे ज्यादा संभावना है।

वहीं, अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा “ मुझे लगता है कि बुनियादी धारणा यह होगी कि किम जोंग उन की जगह लेने वाला शायद परिवार में से ही कोई होगा। “ उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में बात करना बहुत जल्दबाजी है, क्योंकि हमें यह नहीं पता है कि किम जोंग उन की हालत कैसी है? 

Web Title: North Korea media silent on Kim Jong Un's whereabouts US intelligence have cast doubt

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे