उत्तर कोरिया ने दो बैलिस्टिक मिसाइलें South Korea पर दागी, प्योंगयांग ने धमकी दी थी

By भाषा | Updated: March 2, 2020 17:57 IST2020-03-02T17:57:45+5:302020-03-02T17:57:45+5:30

परमाणु हथियारों से लैस उत्तर कोरिया का यह प्रक्षेपण तीन महीने से ज्यादा वक्त के बाद हो रहा है और यह ऐसे समय में हुआ जब अमेरिका के साथ बातचीत अब भी रुकी हुई है। सियोल के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने बताया कि ये दो मिसाइलें पूर्वी तट पर वोनसन इलाके से समुद्र के ऊपर पूर्व की ओर दागी गईं और इन्होंने 35 किलोमीटर की ऊंचाई पर 240 किलोमीटर की दूरी तय की।

North Korea fires two unidentified projectiles, South Korea says | उत्तर कोरिया ने दो बैलिस्टिक मिसाइलें South Korea पर दागी, प्योंगयांग ने धमकी दी थी

उत्तर कोरिया, “सैन्य तनावों को बढ़ाने की कार्रवाई कर रहा है।”

Highlightsजेसीएस के एक अधिकारी ने कहा कि वे, “कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें मानी जा रही हैं।”राष्ट्रपति कार्यालय ब्लू हाउस ने कहा कि दक्षिण कोरिया के सुरक्षा मंत्रियों ने इस बात पर “अत्यधिक चिंता” जताई है।

दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने कम दूरी वाली दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागी। इससे कुछ हफ्तों पहले प्योंगयांग ने ‘‘नया सामरिक हथियार’’ दर्शाने की धमकी दी थी और कहा था कि प्रतिबंध से राहत देने के लिए अमेरिका को दी गई समय सीमा समाप्त हो गई।

परमाणु हथियारों से लैस उत्तर कोरिया का यह प्रक्षेपण तीन महीने से ज्यादा वक्त के बाद हो रहा है और यह ऐसे समय में हुआ जब अमेरिका के साथ बातचीत अब भी रुकी हुई है। सियोल के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने बताया कि ये दो मिसाइलें पूर्वी तट पर वोनसन इलाके से समुद्र के ऊपर पूर्व की ओर दागी गईं और इन्होंने 35 किलोमीटर की ऊंचाई पर 240 किलोमीटर की दूरी तय की।

जेसीएस के एक अधिकारी ने कहा कि वे, “कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें मानी जा रही हैं।” राष्ट्रपति कार्यालय ब्लू हाउस ने कहा कि दक्षिण कोरिया के सुरक्षा मंत्रियों ने इस बात पर “अत्यधिक चिंता” जताई है कि उत्तर कोरिया, “सैन्य तनावों को बढ़ाने की कार्रवाई कर रहा है।”

जापान के रक्षा मंत्री ने कहा कि उनके जलक्षेत्र में या विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र में किसी भी वस्तु के गिरने या गुजरने का संकेत नहीं मिला है लेकिन कहा, “उत्तर कोरिया द्वारा हाल में बार-बार बैलिस्टिक या अन्य मिसाइलों का प्रक्षेपण गंभीर मुद्दा है।” यह प्रक्षेपण ऐसे वक्त में हुआ है जब प्योंगयांग कोरोना वायरस के प्रकोप से लड़ने में संघर्ष कर रहा है। 

Web Title: North Korea fires two unidentified projectiles, South Korea says

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे