साउथ कोरिया ने कहा- किम जोंग उन पर अटकलें सही नहीं, जीवित और स्वस्थ हैं उत्तर कोरियाई नेता 

By भाषा | Updated: April 27, 2020 15:43 IST2020-04-27T15:43:43+5:302020-04-27T15:43:43+5:30

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन को लेकर दुनिया भर में अटकलों का बाजार गर्म है। दुनिया के कई देश को लग रहा है कि उत्तर कोरिया नेता की मौत हो गई है। कुछ देश का मानना है कि उनका हेल्थ सही नहीं है।

No 'unusual incidents' in North Korea, South Korea said - speculation on Kim Jong is not right | साउथ कोरिया ने कहा- किम जोंग उन पर अटकलें सही नहीं, जीवित और स्वस्थ हैं उत्तर कोरियाई नेता 

विशेषज्ञों को मानना है कि उनका स्वास्थ्य खराब होने से परमाणु संपन्न देश में अस्थिरता पैदा हो जाएगी। (file photo)

Highlightsप्रतिद्वंद्वी उत्तर कोरिया में कोई ‘असामान्य घटनाक्रम’ नहीं हुआ है जिससे किम जोंग उन के स्वास्थ्य के बारे में चल रही अटकलों का समर्थन मिलता हो।किम उत्तर कोरियाई संस्थापक और अपने दादा किम इल सुंग की 108वीं जयंती पर 15 अप्रैल को आयोजित समारोह में शामिल नहीं हुए थे।

सियोलः दक्षिण कोरिया सरकार ने उन अफवाहों को खारिज कर दिया है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन का स्वास्थ्य खराब है। किम जोंग उन के बारे में उत्तर कोरिया द्वारा चुप्पी साधे रहने से चल रही अटकलों को बल मिला है।

सियोल और वाशिंगटन सहित दुनिया भर में इस बात की चिंता है कि अगर किम को वास्तव में कुछ हो गया तो उत्तर कोरिया और उसके परमाणु कार्यक्रम का क्या होगा। ऐसी स्थिति में दक्षिण कोरिया और अमेरिका को विशेष दिक्कत होगी क्योंकि दोनों देश पिछले दो साल से किम के संपर्क में रहे हैं। हालांकि हाल के महीनों में बातचीत ठहर गयी है।

दक्षिण कोरिया के एक मंत्री किम येओन-चुल ने रविवार को सियोल में एक बैठक में कहा कि दक्षिण कोरिया के पास "पर्याप्त खुफिया जानकारी है जिनके आधार पर यह कहा जा सकता है कि प्रतिद्वंद्वी उत्तर कोरिया में कोई ‘असामान्य घटनाक्रम’ नहीं हुआ है जिससे किम जोंग उन के स्वास्थ्य के बारे में चल रही अटकलों का समर्थन मिलता हो।’’

किम उत्तर कोरियाई संस्थापक और अपने दादा किम इल सुंग की 108वीं जयंती पर 15 अप्रैल को आयोजित समारोह में शामिल नहीं हुए थे। उसके बाद से उनके स्वास्थ्य को लेकर अटकलें लगने लगीं। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने किम के स्वास्थ्य या उनकी सार्वजनिक गतिविधियों का कोई उल्लेख नहीं किया है। हालांकि उसने यह कहा कि उन्हें विदेशों से कुछ बधाई संदेश मिले हैं। उत्तर कोरिया के सरकारी टीवी चैनल ने सोमवार को कहा कि किम ने पूर्वी तट पर एक पर्यटक रिसॉर्ट निर्माण स्थल पर श्रमिकों और अधिकारियों को धन्यवाद भेजा है।

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने सोमवार को कुछ अंतर-कोरियाई सहयोग परियोजनाओं को लेकर अपना प्रस्ताव दोहराया। इनमें कोरोना वायरस के मद्देनजर पृथक-वास अभियान शामिल है। मून ने यह भी कहा कि वह परस्पर समृद्धि के लिए प्रयास करेंगे जो दोनों देशों के नेताओं के बीच विश्वास पर आधारित हो। सोमवार को, किम के साथ मून की पहली शिखर बैठक के दो साल पूरे हो गए।

 

Web Title: No 'unusual incidents' in North Korea, South Korea said - speculation on Kim Jong is not right

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे