किम जोंग उन के स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों के बीच दक्षिण कोरिया ने कहा- उत्तर कोरिया में अभी किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना नहीं

By भाषा | Updated: April 21, 2020 12:43 IST2020-04-21T12:43:32+5:302020-04-21T12:43:32+5:30

दक्षिण कोरिया ने इससे पहले कहा था कि वह किम जोंग उन के सर्जरी के बाद ‘गंभीर खतरे’ से जुड़ी हुई खबरों की पड़ताल कर रहा है।

No suspicious activity in North Korea amidst reports related to Kim jong health says South Korea | किम जोंग उन के स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों के बीच दक्षिण कोरिया ने कहा- उत्तर कोरिया में अभी किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना नहीं

उत्तर कोरिया में किम के स्वास्थ्य को लेकर अटकलें जारी (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिकी मीडिया में आई थी किम जोंग उन के स्वास्थ्य से जुड़ी खबरेंखबरों के अनुसार किम की एक सर्जरी हुई है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया में संदिग्ध गतिविधियों का पता नहीं चला है। यह बयान उन खबरों के बाद आया है, जिनमें कहा गया कि हाल ही में किम जोंग उन की हृदय की सर्जरी हुई है, जिसके बाद उनकी की हालत बेहद नाजुक है। राष्ट्रपति कार्यालय ‘ब्लू हाउस’ ने कहा कि वह किम की वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति की पुष्टि नहीं कर सकता है।

गौरतलब है कि सीएनएन ने एक गुमनाम अमेरिकी अधिकारी के हवाला से बताया कि किम एक सर्जरी के बाद ‘‘गंभीर खतरे’’ में हैं। बाद में, एक अन्य अमेरिकी अधिकारी ने उसी नेटवर्क को बताया कि किम के स्वास्थ्य को लेकर आई खबरें सही हैं लेकिन स्थिति की गंभीरता का आकलन करना कठिन है।

इससे पहले, दक्षिण कोरियाई सरकार ने कहा कि वह अमेरिकी मीडिया की उन खबरों की जांच-पड़ताल कर रही है, जिसमें कहा गया है कि सर्जरी के बाद उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की हालत गंभीर है। दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय और राष्ट्रीय खुफिया सेवा के अधिकारियों ने कहा कि वे रिपोर्ट की तत्काल पुष्टि नहीं कर सकते।

दोनों कोरियाई देशों के बीच के मामलों को देखने वाले एकीकरण मंत्रालय ने कहा कि वह दैनिक एनके की एक अन्य खबर की भी पुष्टि नहीं कर सकता है, जिसमें अज्ञात स्रोतों के हवाले से कहा गया है कि किम की राजधानी प्योंगयांग में हृदय की सर्जरी की गई है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है।

Web Title: No suspicious activity in North Korea amidst reports related to Kim jong health says South Korea

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे