कोई ‘‘छोटे गुट’’ नहीं बनाए जाने चाहिए : चीन ने पहले क्वाड शिखर सम्मेलन पर कहा

By भाषा | Updated: March 15, 2021 23:37 IST2021-03-15T23:37:52+5:302021-03-15T23:37:52+5:30

No "small factions" should be created: China said at first quad summit | कोई ‘‘छोटे गुट’’ नहीं बनाए जाने चाहिए : चीन ने पहले क्वाड शिखर सम्मेलन पर कहा

कोई ‘‘छोटे गुट’’ नहीं बनाए जाने चाहिए : चीन ने पहले क्वाड शिखर सम्मेलन पर कहा

बीजिंग, 15 मार्च चीन ने सोमवार को चार देशों के संगठन ‘क्वाड’ की आलोचना करते हुए कहा कि कोई ‘‘छोटे गुट’’ नहीं बनाए जाने चाहिए।

चीन की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब क्वाड में शामिल अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान के बीच गत शुक्रवार को पहली वर्चुअल शिखर बैठक हुई।

बीजिंग ने कहा कि कुछ देश चीन को खतरा बताकर क्षेत्रीय देशों के बीच माहौल खराब कर रहे हैं लेकिन वे सफल नहीं होंगे।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजान ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कुछ देशों को शीतयुद्ध वाली मानसिकता छोड़नी चाहिए और छोटे गुट बनाने से बचना चाहिए तथा क्षेत्रीय देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए।

क्वाड की पहली शिखर बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा शामिल हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No "small factions" should be created: China said at first quad summit

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे