इंडोनेशिया और प्यूर्तो रिको में भूकंप, जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं, लोग बाहर निकले

By भाषा | Updated: January 7, 2020 19:45 IST2020-01-07T19:45:40+5:302020-01-07T19:45:40+5:30

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकम्प का केन्द्र सुमात्रा के पश्चिम में शिमुलु द्वीप के तट पर 20 किलोमीटर की गहराई पर था। इंडोनेशिया के मौसम एवं भूभौतिकी ब्यूरो के मुताबिक सूनामी का कोई खतरा नहीं है। 

No news of earthquake, loss of life and property in Indonesia and Puerto Rico, people leave | इंडोनेशिया और प्यूर्तो रिको में भूकंप, जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं, लोग बाहर निकले

प्यूर्तो रिको के बिजली प्राधिकरण ने टि्वटर पर कहा कि भूकंप के कारण देश के मुख्य बिजली संयंत्रों में से एक नष्ट हो गया।

Highlightsअमेरिकी क्षेत्र प्यूर्तो रिको में मंगलवार सुबह 6.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया।इस इलाके में पिछले कई दिन से आ रहे भूकंपीय झटकों में आज का झटका सबसे भीषण था।

इंडोनेशिया में मंगलवार को 6.2 की तीव्रता का भूकम्प महसूस किया गया, हालांकि किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। सूनामी की तत्काल कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकम्प का केन्द्र सुमात्रा के पश्चिम में शिमुलु द्वीप के तट पर 20 किलोमीटर की गहराई पर था। इंडोनेशिया के मौसम एवं भूभौतिकी ब्यूरो के मुताबिक सूनामी का कोई खतरा नहीं है। 

अमेरिकी क्षेत्र प्यूर्तो रिको में मंगलवार सुबह 6.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। इस इलाके में पिछले कई दिन से आ रहे भूकंपीय झटकों में आज का झटका सबसे भीषण था। इससे कई इलाकों में भारी नुकसान होने की खबर है। प्यूर्तो रिको के बिजली प्राधिकरण ने टि्वटर पर कहा कि भूकंप के कारण देश के मुख्य बिजली संयंत्रों में से एक नष्ट हो गया।

भूकंप का केंद्र इस संयंत्र के पास ही था। प्राधिकरण ने दिन के उत्तरार्ध में बिजली आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद जताई। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप सुबह चार बजकर 24 मिनट पर आया जो द्वीप के दक्षिण में 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। इसने शुरू में भूकंप की तीव्रता 6.6 बताई, लेकिन बाद में इसकी तीव्रता 6.4 बताई।

इसने कहा कि आज का भूकंप 5.6 और 4.5 तीव्रता के झटकों के बाद आया। प्यूर्तो रिको और यूएस वर्जिन आईलैंड्स के लिए शुरू में सुनामी की चेतावनी जारी की गई, लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया। दक्षिण पश्चिमी नगर गुनिका के निवासी अल्बर्ट रॉड्रिग्ज ने कहा कि उसके आसपास के इलाके में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।

इलाके की सड़क बीच में से फट गई। गुआयानिला के मेयर नेल्सन टोरेस ने नोटियूएनओ रेडियो स्टेशन से स्टेशन से कहा कि उनके नगर में पब्लिक प्लाजा स्थित चर्च ढह गया। प्यूर्तो रिको के सिस्मिक नेटवर्क निदेशक विक्टर हुएरफैनो ने कहा कि नुकसान या घायलों के बारे में सूचना प्राप्त करना मुश्किल है क्योंकि द्वीप के अधिकांश हिस्सों में संचार सेवाएं नष्ट हो गई हैं। उन्होंने कहा कि पोंस के अधिकारियों ने उन्हें व्यापक तबाही होने की खबर दी है। 

Web Title: No news of earthquake, loss of life and property in Indonesia and Puerto Rico, people leave

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे