पाकिस्तान में अभिव्यक्ति की स्वत्रंता नहीं, कई इलाकों में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार: पत्रकार आरीफ तौकीर

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: March 13, 2018 02:48 IST2018-03-13T02:48:34+5:302018-03-13T02:48:34+5:30

"पाकिस्तान के बलूचिस्तान, सिंध, खैबर पख्तोंत्वा और पीओके में हालात अब तक सामान्य नहीं हुए। अत्याचार करने वाले अमानवीय चेहरे कई बार सामने आते हैं।"

No Freedom of Expression in Pakistan and PoK says Arif Tauqeer in Geneva | पाकिस्तान में अभिव्यक्ति की स्वत्रंता नहीं, कई इलाकों में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार: पत्रकार आरीफ तौकीर

पाकिस्तान में अभिव्यक्ति की स्वत्रंता नहीं, कई इलाकों में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार: पत्रकार आरीफ तौकीर

जेनेवा, 13 मार्च। पाकिस्तान में अभियक्ति की स्वतंत्रता नाम की कोई चीज नहीं है। स्वीटजरलैंड के जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद सत्र में ह्यूमन राइट्स के एक सेमिनार में पाकिस्तानी पत्रकार आरीफ तौकीर ने अपने ही देश की सरकार के खिलाफ बयान देते हुए कहा है कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान, सिंध, खैबर पख्तोंत्वा और पीओके में हालात अब तक सामान्य नहीं हुए। अत्याचार करने वाले अमानवीय चेहरे कई बार सामने आते हैं।

पत्रकार आरीफ तौकीर ने कहा कि, बलूचिस्तान, सिंध, खैबर पख्तोंखवा और पीओके में अल्पसंख्यकों पर उत्पीड़न, हत्याओं और अपहरण के मामले सामने आ रहे हैं। खास बात यह है कि वहां की मुख्यधारा के मीडिया में इन जैसे मानव अधिकारों के उल्लंघन की सूचना नहीं दी जा रही है और यह बहुत खतरनाक है। 



पाकिस्तानी पत्रकार ने पाकिसातन की राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि, सैन्य द्वारा परिभाषित सेंसरशिप सबसे खराब है। सबसे दुख की बात यह है कि अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार की खबरें भी मुख्यधारा के मीडिया से गायब हो चुकी है।

गौरतलब है कि इससे पहले संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद् (एचआरसी) के 33वें सत्र में उत्तर देने के अधिकार के तहत भारत ने पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे अत्याचार पर कहा कि, हम, एक बार फिर, पाकिस्तान से कहते हैं कि वह भारत के किसी भी हिस्से में हिंसा और आतंकवाद को उकसाना और समर्थन देना बंद करे साथ ही किसी भी रूप में हमारे अंदरूनी मामलों में दखलअंदाजी बंद करे।

Web Title: No Freedom of Expression in Pakistan and PoK says Arif Tauqeer in Geneva

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे