एस्ट्राजेनेका टीका लगवाने पर रक्त के थक्के जमने का कोई साक्ष्य नहीं: यूरोपीय संघ औषधि नियामक
By भाषा | Updated: March 16, 2021 20:28 IST2021-03-16T20:28:21+5:302021-03-16T20:28:21+5:30

एस्ट्राजेनेका टीका लगवाने पर रक्त के थक्के जमने का कोई साक्ष्य नहीं: यूरोपीय संघ औषधि नियामक
ब्रसेल्स, 16 मार्च (एपी) यूरोपीय औषधि एजेंसी के प्रमुख ने कहा है कि इस बारे में कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं कि एस्ट्राजेनेका टीके लगवाने के बाद रक्त के थक्के जम गये।
गौरतलब है कि यह टीका लगाए जाने के बाद रक्त के कथित तौर पर थक्के जमने की खबरों को लेकर कई यूरोपीय देशों ने इसके उपयोग को स्थगित कर दिया।
एमर कुक ने मंगलवार को कहा कि एजेंसी इस बात से पूरी तरह से सहमत है कि एस्ट्राजेनेका की खुराक खतरों को कम कर देती है, हालांकि इस बारे में आकलन जारी है।
कुक ने कहा कि विशेषज्ञ उपलब्ध सूचना पर चर्चा करने के लिए इस हफ्ते बैठक कर रहे हैं और बृहस्पतिवार को इस सिलसिले में एक सिफारिश की जाएगी।
रक्त का थक्का जमने की चिंताओं को लेकर डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, इटली, नार्वे और आइसलैंड सहित कई यूरोपीय देशों ने इस टीके के इस्तेमाल पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है।
इस बीच, एस्ट्राजेनेका और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि इस बारे में कोई साक्ष्य नहीं है कि इस टीके से रक्त के थक्के जमने के मामले बढ़े हैं।
एस्ट्राजेनेका ने कहा कि यूरोपीय संघ और ब्रिटेन में 1.7 करोड़ लोगों के इस टीके की खुराक दी गई, जिनमें 37 लोगों में रक्त के थक्के जमने के बारे में रिपोर्ट है।
आंग्ल-स्वीडिश औषधि निर्माता ने कहा, ‘‘इतनी बड़ी आबादी में प्रत्याशित संख्या की तुलना में यह बहुत कम है औ यह कोविड-19 के अन्य लाइसेंसशुदा टीकों के समान है।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या यूरोपीय संघ आयोग प्रमुख उर्सूला वोन डेर लेयेन एस्ट्राजेनेका टीका लगवाएं, उनके प्रवक्ता एरिक मैमर ने कहा , ‘‘बेशक’’।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।