प्रत्यर्पण के खिलाफ दाखिल नीरव मोदी की याचिका पर 14 दिसंबर को सुनवाई होगी

By भाषा | Updated: October 20, 2021 21:04 IST2021-10-20T21:04:31+5:302021-10-20T21:04:31+5:30

Nirav Modi's petition filed against extradition will be heard on December 14 | प्रत्यर्पण के खिलाफ दाखिल नीरव मोदी की याचिका पर 14 दिसंबर को सुनवाई होगी

प्रत्यर्पण के खिलाफ दाखिल नीरव मोदी की याचिका पर 14 दिसंबर को सुनवाई होगी

लंदन, 20 अक्टूबर दो अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाला मामले में धोखाधड़ी और धनशोधन के आरोपी तथा भारत में वांछित भगोड़े हीरा कारोबारी ने ब्रिटेन से अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील दाखिल की है, जिसपर 14 दिसंबर को लंदन के उच्च न्यायालय में सुनवाई होगी।

मार्च 2019 में गिरफ्तारी के बाद से दक्षिण-पश्चिम लंदन के वैंड्सवर्थ जेल में सलाखों के पीछे रहने वाले 50 वर्षीय जौहरी मोदी को मानसिक स्वास्थ्य और मानवाधिकारों के आधार पर वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट के प्रत्यर्पण आदेश के खिलाफ अपील करने की अनुमति दी गई थी।

उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मार्टिन चेम्बरलेन ने 9 अगस्त को फैसला सुनाया था कि मोदी की कानूनी टीम द्वारा मोदी के ''गंभीर अवसाद' और ''आत्महत्या के उच्च जोखिम'' के संबंध में प्रस्तुत तर्क सुनवाई के लिये पर्याप्त हैं।

उच्च न्यायालय के एक अधिकारी ने कहा, ''इस मामले पर 14 दिसंबर को सुनवाई होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nirav Modi's petition filed against extradition will be heard on December 14

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे