लंदन में 56 करोड़ के आलीशान अपार्टमेंट में रह रहा है भगोड़ा नीरव मोदी

By भाषा | Updated: March 9, 2019 15:37 IST2019-03-09T15:37:39+5:302019-03-09T15:37:39+5:30

रिपोर्ट में खुलासाः लंदन में 80 लाख डॉलर के अपार्टमेंट में रह रहा है भगोड़ा नीरव मोदी, कर रहा नया कारोबार।

Nirav Modi lives in a luxury apartment in London worth 80 lakh dollar | लंदन में 56 करोड़ के आलीशान अपार्टमेंट में रह रहा है भगोड़ा नीरव मोदी

नीरव मोदी (साभार- द टेलीग्राफ)

Highlightsनीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक के साथ 2 अरब डॉलर की धोखाधड़ी करने का आरोप है। नीरव मोदी इस समय तीन बेडरूम वाले एक फ्लैट में रह रहा है।उसके जैकेट की कीमत करीब 10,000 पाउंड बताई जा रही है।

लंदन, नौ मार्चः भगोड़े अरबपति हीरा कारोबारी नीरव मोदी लंदन के वेस्ट एन्ड इलाकें में एक आलीशान अपार्टमेंट में खुलेआम रहा है जिसकी कीमत 80 लाख डॉलर (करीब 56 करोड़ रुपये) बतायी गयी है। उसने लंदन में हीरे का नया कारोबार भी शुरू कर दिया है। ब्रिटेन के अखबार टेलीग्राफ की खबर में यह जानकारी दी गयी है। नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक के साथ 2 अरब डॉलर (14 हजार करोड़ रुपये से अधिक) की धोखाधड़ी करने का आरोप है। 

टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक , नीरव मोदी इस समय तीन बेडरूम वाले एक फ्लैट में रह रहा है। यह फ्लैट उस इलाके की प्रसिद्ध बहुमंजिली इमारत सेंटर प्वाइंट टॉवर के एक ब्लॉक के एक तल पर आधे हिस्से में बना है। इसका मासिक किराया 17,000 पाउंड होने का अनुमान है। यह खबर नीरव मोदी के महाराष्ट्र में किहिम समुद्र तट पर बने बंगले को ध्वस्त करने के एक दिन बाद सामने आई है। 

टेलीग्राफ ने कहा कि भारतीय एजेंसियों ने नीरव मोदी के बैंक खातों को सीज कर दिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। इसके बावजूद वह लंदन में हीरे का नया कारोबार कर रहा है। 

टेलीग्राफ ने नीरव मोदी का एक वीडियो पोस्ट किया है कि जिसमें वह दाड़ी - एंठी मूंछें रखे और शुतुरमुर्ग (ऑस्ट्रिच) की खाल की जैकेट पहने हुए नजर आ रहा है। जैकेट की कीमत करीब 10,000 पाउंड बताई जा रही है। पत्रकारों ने नीरव मोदी से ब्रिटेन सरकार से शरण देने की गुहार लगाने समेत कई सवाल पूछे। इनके जवाब में वह " सॉरी , नो कमेंट्स " कहकर टाल गया। 

एक सूत्र ने अखबार को बताया कि नीरव मोदी को कार्य एवं पेंशन विभाग ने नेशनल इंश्योरेंस नंबर दिया है। जिसका मतलब है कि वह ब्रिटेन में कानूनी तरह से काम कर सकता है और ब्रिटेन में बैंक खातों का इस्तेमाल कर सकता है। 

Web Title: Nirav Modi lives in a luxury apartment in London worth 80 lakh dollar

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे