हांगकांग में बम लगाने की साजिश रचने के आरोप में नौ लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 6, 2021 11:53 IST2021-07-06T11:53:18+5:302021-07-06T11:53:18+5:30

Nine people arrested for plotting to plant bombs in Hong Kong | हांगकांग में बम लगाने की साजिश रचने के आरोप में नौ लोग गिरफ्तार

हांगकांग में बम लगाने की साजिश रचने के आरोप में नौ लोग गिरफ्तार

हांगकांग, छह जुलाई (एपी) हांगकांग पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने विस्फोटक बनाने और शहर में बम लगाने की साजिश का भंडाफोड़ करने के बाद, आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के संदेह में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

हांगकांग में राजनीतिक विभाजनकारी समय के बीच यह गिरफ्तारी हुई है। करीब दो साल पहले यहां हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनों ने शहर को हिलाकर रख दिया था। यह विरोध प्रदर्शन महीनों चला था।। पिछले सप्ताह, हांगकांग के एक व्यक्ति ने खुद को मारने से पहले एक पुलिस अधिकारी पर चाकू से हमला कर दिया था।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए नौ लोगों में से छह माध्यमिक विद्यालय के छात्र हैं। ये लोग एक छात्रावास में विस्फोटक ‘ट्राईएसीटोन ट्राइपरॉक्साइड’ (टीएटीपी) बनाने की कोशिश कर रहे थे। उनकी योजना यह टीएटीपी शहर की अदालतों, क्रॉस-हार्बर सुरंग, रेलवे स्टेशनों, सड़क पर कूड़ेदान में लगाने की थी, ‘‘ ताकि समाज को अधिक से अधिक नुकसान पहुंचाया जा सके।’’

हांगकांग पुलिस के राष्ट्रीय सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ अधीक्षक ली क्वाई-वाह ने बताया कि गिरफ्तार किए लोगों में पांच पुरुष और चार महिलाएं हैं, जिनकी उम्र 15 से 39 साल के बीच है। टीएटीपी बनाने के लिए प्रयुक्त उपकरण और कच्चा माल भी बरामद किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nine people arrested for plotting to plant bombs in Hong Kong

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे