पाकिस्तान में जिरगा बैठक के दौरान संघर्ष में नौ लोगों की मौत, छह घायल

By भाषा | Published: September 21, 2021 02:37 PM2021-09-21T14:37:15+5:302021-09-21T14:37:15+5:30

Nine killed, six injured in clashes during jirga meeting in Pakistan | पाकिस्तान में जिरगा बैठक के दौरान संघर्ष में नौ लोगों की मौत, छह घायल

पाकिस्तान में जिरगा बैठक के दौरान संघर्ष में नौ लोगों की मौत, छह घायल

पेशावर, 21 सितंबर उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक जिरगा बैठक के दौरान दो समूहों के बीच हुई गोलीबारी में स्थानीय परिषद के दो सदस्यों सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए।

जिरगा बैठक गांव के बुजुर्गों की एक पारंपरिक सभा होती है, जो पश्तूनवाली की शिक्षाओं के आधार पर विवादों को सुलझाती है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम ऊपरी दीर जिले के वेरावल बंदगई गांव में यह बैठक आयोजित की जा रही थी। इस दौरान एक सड़क के निर्माण और जमीन को लेकर विवाद हुआ।

अधिकारियों ने कहा कि अमीर बच्चा और बख्त आलम के परिवारों के नेतृत्व वाले दो समूहों के बीच कहासुनी के बाद गोलीबारी शुरू हो गई। इसमें एक परिवार के सात लोग और जिरगा के दो सदस्यों की मौत हो गई तथा छह अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

आरोपी भाग गए हैं और मृतकों के शव दीर खासी के जिला मुख्यालय अस्पताल में ले जाए गए हैं तथा घायलों को भी इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना को लेकर स्थानीय लोगों में बहुत आक्रोश है। सैकड़ों लोग मृतकों के शवों को दीर-पेशावर रोड पर ले गए और उन्होंने यातायात बाधित कर दिया। उन्होंने पुलिस से आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने और उनकी बंदूकें जब्त करने की मांग की।

पाकिस्तान के कबायली इलाकों में विवादों को सुलझाने के लिए जिरगा बैठकें आयोजित होती हैं और कई बार इनमें हिंसा की घटनाएं भी होती है। इस तरह की आधा दर्जन घटनाएं केवल इस साल दर्ज की गई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nine killed, six injured in clashes during jirga meeting in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे