नेपाल में बारिश से संबंधित घटनाओं में नौ लोगों की मौत

By भाषा | Published: September 3, 2021 07:28 PM2021-09-03T19:28:08+5:302021-09-03T19:28:08+5:30

Nine killed in rain-related incidents in Nepal | नेपाल में बारिश से संबंधित घटनाओं में नौ लोगों की मौत

नेपाल में बारिश से संबंधित घटनाओं में नौ लोगों की मौत

नेपाल में बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दूसरी ओर मौसम विभाग ने पूरे सप्ताहांत में और बारिश होने का अनुमान जताया है।अधिकारियों ने बताया कि डांग जिले में बृहस्पतिवार रात एक निजी कार के बाढ़ के पानी में बह जाने से चार लोगों की मौत हो गई।अधिकारियों ने कहा कि कास्की जिले की पोखरा नगर पालिका में भूस्खलन में पांच लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति के लापता होने की खबर है। पांच लोग घायल हो गए।नेपाल में पिछले एक हफ्ते में भारी बारिश हुई है। बीते 24 घंटों में पोखरा में 274 मिमी बारिश हुई। इसी दौरान लुमले में 139 मिमी बारिश हुई है।नेपाल की सेना, सशस्त्र पुलिस बल और स्वयंसेवी संगठनों ने तलाश और बचाव अभियान शुरू कर दिया है।नेपाल के जल विज्ञान एवं मौसम विज्ञान विभाग ने कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है जबकि कुछ स्थानों पर गरज के साथ भारी वर्षा व आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जतायी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nine killed in rain-related incidents in Nepal

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Meteorological Department