अमेरिका के ओहियो में बंदूकधारी ने 9 लोगों को उतारा मौत के घाट, शूटर की भी मौत

By स्वाति सिंह | Published: August 4, 2019 02:30 PM2019-08-04T14:30:17+5:302019-08-04T14:30:17+5:30

इससे पहले शनिवार को अमेरिका में टेक्सास में एक शूटर ने 20 लोगों की हत्या कर दी। असॉल्ट राइफल से लैस एक बंदूकधारी ने वॉलमार्ट के एक स्टोर में खरीदारी कर रहे लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी। 

Nine killed in Ohio shooting, shooter dead, reports AFP news agency quoting Police | अमेरिका के ओहियो में बंदूकधारी ने 9 लोगों को उतारा मौत के घाट, शूटर की भी मौत

पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद शूटर की भी मौत हो गई है। 

Highlightsशनिवार को अमेरिका में टेक्सास में एक शूटर ने 20 लोगों की हत्या कर दी। पिछले सप्ताह के अंत में कैलिफोर्निया में इसी तरह लोगों के समूह पर गोलियां चलाई गईं थी।

अमेरिका में आए दिन हो रहीं गोलीबारी की घटनाओं के बीच रविवार को ओहियो में एक बंदूकधारी ने नौ लोगों को मौत के घाट उतार दिया। समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद शूटर की भी मौत हो गई है। 

इससे पहले शनिवार को अमेरिका में टेक्सास में एक शूटर ने 20 लोगों की हत्या कर दी। असॉल्ट राइफल से लैस एक बंदूकधारी ने वॉलमार्ट के एक स्टोर में खरीदारी कर रहे लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी। 

पुलिस इसे संभवत: “घृणा अपराध” का मामला मान रही है वहीं बंदूक से हिंसा की इस “महामारी” को खत्म करने के लिए नये सिरे से आवाजें उठने लगी हैं। अमेरिका के वॉलमार्ट स्टोर में एक हफ्ते के भीतर गोलीबारी की यह दूसरी घटना हुई है। 

इससे पहले पिछले सप्ताह के अंत में कैलिफोर्निया में इसी तरह लोगों के समूह पर गोलियां चलाई गईं थी। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है जबकि अधिकारी एक चरमपंथी घोषणापत्र की पड़ताल कर रहे हैं जिसे कथित तौर पर बंदूकधारी ने लिखा है। फोन के कैमरों से बनाए गए वीडियो में स्टोर के पार्किंग वाले इलाके में कई शव बिखरे नजर आ रहे हैं। 

एक वीडियो में भयभीत खरीददार जान बचा कर स्टोर से बाहर की ओर भागते दिख रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इसे कायरतापूर्ण कृत्य बता कर इसकी निंदा की है और कहा है कि मासूम लोगों की हत्या को किसी भी सूरत में सही नहीं ठहराया जा सकता। ट्रंप ने ट्वीट किया, “टेक्सास के अल पासो में आज हुई गोलीबारी न सिर्फ त्रासदी भरी है, यह कायरतापूर्ण हरकत है।”
 

Web Title: Nine killed in Ohio shooting, shooter dead, reports AFP news agency quoting Police

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे