लागोस, आठ अक्टूबर (एपी) नाइजीरिया के उत्तरी हिस्से में बच्चों सहित कम से कम 187 लोगों को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
जामफारा पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद शेहु ने एक बयान में कहा कि नाइजीरियाई सुरक्षा बलों ने जामफारा प्रांत में एक जंगल से बंधकों को मुक्त कराया।
उन्होंने बताया कि इन बंधकों को बिना शर्त रिहा किया गया, जिससे संकेत मिलता है कि इसके लिए कोई फिरौती नहीं दी गई।
शेहु ने बताया कि जामफारा में बंधकों को व्यापक तलाश और बचाव अभियान के परिणामस्वरूप बृहस्पतिवार को मुक्त करा लिया गया।
सुरक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक इन लोगों का हथियारबंद डकैतों ने अपहरण कर लिया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।