Nigeria horror News: 48 घंटे में 315 बच्चे अगवा, छात्रावास में सो रहे मासूम पर जुल्म, नाइजीरिया में बंदूकधारियों ने मचा दिया कोहराम, अब तक 1400 बच्चे बने शिकार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 10, 2024 05:29 PM2024-03-10T17:29:24+5:302024-03-10T17:30:37+5:30

Nigeria horror News: वर्ष 2014 में बोर्नो राज्य के चिबोक गांव से इस्लामी चरमपंथियों ने 200 से अधिक स्कूली छात्राओं का अपहरण किया था और इस घटना ने पूरी दुनिया को सकते में डाल दिया था। 

Nigeria horror News 315 children kidnapped in 48 hours innocent child sleeping in hostel tortured gunmen created chaos 1400 children have become victims so far | Nigeria horror News: 48 घंटे में 315 बच्चे अगवा, छात्रावास में सो रहे मासूम पर जुल्म, नाइजीरिया में बंदूकधारियों ने मचा दिया कोहराम, अब तक 1400 बच्चे बने शिकार

सांकेतिक फोटो

Highlightsसशस्त्र गिरोह फिरौती के लिए स्कूली छात्रों को लगातार निशाना बना रहे हैं।घटनाओं में अब तक कम से कम 1,400 बच्चों को अगवा किया जा चुका है। सोकोतो राज्य के गिदान बाकुसो गांव पर हमला किया और फिर वे एक इस्लामिक स्कूल गए।

Nigeria horror News: उत्तर-पश्चिमी नाइजीरिया में हथियारबंद लोगों ने शनिवार तड़के एक छात्रावास से 15 बच्चों को अगवा कर लिया। घटना के वक्त बच्चे छात्रावास में सो रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी। इससे 48 घंटे पहले ही बंदूकधारियों ने कम से कम 300 बच्चों को एक स्कूल से अगवा किया था। नाइजीरिया के उत्तरी क्षेत्र में स्कूल से बच्चों को अगवा करने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। वर्ष 2014 में बोर्नो राज्य के चिबोक गांव से इस्लामी चरमपंथियों ने 200 से अधिक स्कूली छात्राओं का अपहरण किया था और इस घटना ने पूरी दुनिया को सकते में डाल दिया था।

सशस्त्र गिरोह फिरौती के लिए स्कूली छात्रों को लगातार निशाना बना रहे हैं और अनेक घटनाओं में अब तक कम से कम 1,400 बच्चों को अगवा किया जा चुका है। सोकोतो पुलिस के प्रवक्ता अहमद रूफाई ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि बंदूकधारियों ने स्थानीय समयानुसार देर रात करीब एक बजे सोकोतो राज्य के गिदान बाकुसो गांव पर हमला किया और फिर वे एक इस्लामिक स्कूल गए।

वहां से उन्होंने बच्चों को अगवा किया। उन्होंने बताया कि बंदूकधारियों ने गांव से एक महिला का भी अपहरण किया है। पुलिस अगवा किए गए लोगों की तलाश कर रही है। अभी किसी समूह में इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। नाइजीरिया के उपराष्ट्रपति कासिम शेट्टीमा ने कदूना में अधिकारियों और अपहृत छात्रों के कुछ अभिभावकों से मुलाकात की और उन्हें बच्चों को सुरक्षित वापस लाने का भरोसा दिलाया।

Web Title: Nigeria horror News 315 children kidnapped in 48 hours innocent child sleeping in hostel tortured gunmen created chaos 1400 children have become victims so far

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे