लाइव न्यूज़ :

हांगकांग में संपादकों की गिरफ्तारी के बाद अखबार ने प्रतियां बढ़ायीं

By भाषा | Updated: June 18, 2021 12:55 IST

Open in App

हांगकांग, 18 जून (एपी) हांगकांग में एक दिन पहले राष्ट्रीय सुरक्षा के आरोपों पर लोकतंत्र समर्थक अखबार ‘एप्पल डेली’ के पांच शीर्ष संपादकों और अधिकारियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने तथा 23 लाख के करीब मूल्य की संपत्ति जब्त करने के बाद लोगों से मिले भरपूर समर्थन के मद्देनजर अखबार ने शुक्रवार को अपनी प्रतियां 500,000 तक बढ़ा दी।

बृहस्पतिवार को गिरफ्तारी के बाद अखबार के दफ्तर पर छापा मारा गया था। पिछले साल चीन द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू किये जाने के बाद यह पहली बार है जब इस कानून का नागरिक अधिकारों के प्रतीक मीडिया के खिलाफ व्यापक स्तर पर इस्तेमाल किया गया है।

पुलिस ने बताया कि अखबार पर विदेशी साठगांठ से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पहुंचाने के इरादे से ऐसे करीब 30 लेख लिखने का आरोप है जिसके आधार संपादकों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि इन लेखों में चीन और हांगकांग के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों की मांग की गई थी।

सरकार विरोधी प्रदर्शनों के मंद पड़ने और लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं के जेल में होने या विदेश चले जाने के बीच लोगों ने न्यूजस्टैंड और दुकानों से अखबार की प्रतियां खरीदीं। एक स्थानीय निवासी लीसा चेउंग ने कहा, ‘‘हांगकांग में पहले से ही काफी अन्याय हो रहा है और गलत चल रहा है। मुझे लगता है कि ऐसी कई चीजें हैं जिन्हें अब नहीं किया जा सकता है। लेकिन कम से कम हम इतना तो कर सकते हैं कि अखबार की एक प्रति खरीद लें। जब कानून हांगकांग के लोगों की सुरक्षा नहीं कर सकता तो हमारे पास सिर्फ यही सब करने को बचा है।’’

अखबार के शुक्रवार के संस्करण के पहले पृष्ठ पर पांच संपादकों और अधिकारियों की हथकड़ी लगी तस्वीरें हैं। पुलिस ने समाचार योग्य सामग्री के साथ 44 हार्डड्राइव भी जब्त किए हैं। एप्पल डेली के प्रकाशक नेक्स्ट डिजिटल के गिरफ्तार किए गए सीईओ चेउंग किम हुंग के हवाले कहा गया, ‘‘सभी लोग निश्चिंत रहें।’’

एक अन्य निवासी विलियम चान ने कहा कि उन्होंने अखबार के प्रति समर्थन जताने के इरादे से एक प्रति खरीदी है। उन्होंने कहा, ‘‘यह बेवजह की गयी गिरफ्तारी है जिसका कोई आधार नहीं है और यह प्रेस की अभिव्यक्ति की आजादी का दमन करती है।’’

एप्पल डेली, साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट और अन्य स्थानीय मीडिया के अनुसार, एप्पल डेली के प्रधान संपादक रयान लॉ, नेक्स्ट डिजिटल के सीईओ चेउंग किम हुंग, द पब्लिशर के मुख्य संचालन अधिकारी और दो अन्य संपादकों को गिरफ्तार किया गया है।

2019 में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद शहर में असंतुष्टों पर कार्रवाई के सिलसिले में यह ताजा कदम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठPanchang 22 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

भारतश्रीनिवास रामानुजन जयंती: गौरवशाली गणित परंपरा की नजीर

भारतमहाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2025ः ‘ट्रिपल इंजन’ के बाद से आम आदमी की बढ़ती अपेक्षाएं'

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 22 December 2025: आज ग्रह नक्षत्र इन 4 राशियों के लिए बेहद अनुकूल, जानें अपना राशिफल

भारतसंसद से सड़क तक टकराव?, कांग्रेस में दो सत्ता केंद्रों की चर्चा के निहितार्थ

विश्व अधिक खबरें

विश्वBangladesh Violence: भारत के खिलाफ बांग्लादेश में षड्यंत्र

विश्वVIDEO: दीपू चंद्र दास की लिंचिंग के बाद, बांग्लादेश में 'कलावा' पहनने पर एक हिंदू रिक्शा चालक पर भीड़ ने किया हमला

विश्वक्रिसमस के 4 दिन पहले गोलियों की बौछार?, ‘क्वानोक्सोलो’ पब में अंधाधुंध गोलीबारी, 12 बंदूकधारियों ने 9 को भूना और 10 की हालत गंभीर

विश्वBangladesh: हिंदू युवक की हत्या मामले में बांग्लादेशी सरकार का एक्शन, 10 आरोपी गिरफ्तार

विश्वबांग्लादेश में उस्मान हादी की हत्या के बाद हिजाब न पहनने वाली महिलाओं पर हमलों से गुस्सा भड़का