न्यूयॉर्क सिटी के मेयर ने भारत के लिए कोविड रोधी सहायता भेजने की घोषणा की

By भाषा | Updated: May 15, 2021 16:41 IST2021-05-15T16:41:27+5:302021-05-15T16:41:27+5:30

New York City Mayor Announces Anti-Covid Support for India | न्यूयॉर्क सिटी के मेयर ने भारत के लिए कोविड रोधी सहायता भेजने की घोषणा की

न्यूयॉर्क सिटी के मेयर ने भारत के लिए कोविड रोधी सहायता भेजने की घोषणा की

न्यूयॉर्क, 15 मई न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बिल डे ब्लासियो ने कोविड-19 की दूसरी लहर का सामना कर रहे भारत को जांच किट, वेंटिलेटर, पल्स ऑक्सीमीटर और अन्य महत्वपूर्ण चिकित्सा सहायता भेजने की घोषणा की है।

ब्लासियो ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क शहर की आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि ठीक एक साल पहले न्यूयॉर्क सिटी वैश्विक महामारी का केंद्र था।

उन्होंने कहा, ‘‘अब संकट की इस घड़ी में भारत को मदद भेजने की हमारी बारी है। यह स्पष्ट संदेश देने के लिए हम भारत को महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरण भेज रहे हैं कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में कोई भी अकेला नहीं है। साथ मिलकर, हम जिंदगियां बचा सकते हैं और महामारी को शिकस्त दे सकते हैं।’’

मेयर के सलाहकार कपिल लोंगानी ने कहा, ‘‘गर्वित भारतीय प्रवासी होने के नाते, जिसकी पारिवारिक पीढ़ियां अब भी भारत में रह रही हैं, भारत में कोविड-19 की स्थिति को देखकर मेरा हृदय रो उठता है। भारत को जीवनरक्षक संसाधन भेजने के निर्णय के लिए मैं मेयर का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New York City Mayor Announces Anti-Covid Support for India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे