अमेरिका में तेजी से बढ़ रहे हैं कोविड-19 के नए मामले

By भाषा | Updated: November 5, 2020 11:40 IST2020-11-05T11:40:15+5:302020-11-05T11:40:15+5:30

New cases of Kovid-19 are increasing rapidly in America | अमेरिका में तेजी से बढ़ रहे हैं कोविड-19 के नए मामले

अमेरिका में तेजी से बढ़ रहे हैं कोविड-19 के नए मामले

वाशिंगटन, पांच नवम्बर (एपी) अमेरिका में कोविड-19 के रोजाना सामने आने वाले नए मामले अचानक से बढ़ गए हैं, जो देश के नए राष्ट्रपति के लिए यकीनन चिंता का एक बड़ा विषय होगा।

अमेरिका में बढ़ते मामलों और अधिक संख्या में लोगों के अस्पताल में भर्ती होने से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप या पूर्व उप राष्ट्रपति जो बाइडेन के समक्ष आने वाले समय में पेश होने वाली समस्याएं स्पष्ट हो गई हैं।

नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के फीनबर्ग स्कूल ऑफ मेडिसिन में ग्लोबल हेल्थ संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. रॉबर्ट मर्फी ने बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ट्रंप का कार्यकाल कम से कम 20 जनवरी तक तो चलेगा। इन 86 दिनों में, अगर देश ने इससे निपटने के तरीकों में बदलाव नहीं किया तो तब तक वायरस से और एक लाख अमेरिकियों की जान जा सकती है।

अमेरिकी विश्वविद्यालय ‘जॉन हॉपकिन्स’ के अनुसार अमेरिका में चुनाव के दौरान कोविड-19 के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है। पिछले दो सप्ताह में कोविड-19 के नए मामले करीब 45 प्रतिशत तक बढ़े हैं। पिछले सात दिन का नए मामलों का औसत 86,352 है। वहीं वायरस से मौत के मामलों में 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई, रोजाना औसतन 846 लोगों की मौत हो रही है।

दुनिया में कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में इससे अभी तक 2,32,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। वहीं 90 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं।

Web Title: New cases of Kovid-19 are increasing rapidly in America

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे