ब्रिटेन की सरकार ने रविवार को एक नए राष्ट्रव्यापी एंटीबॉडी निगरानी कार्यक्रम की शुरुआत की घोषणा की जिसके तहत हर दिन 8,000 कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की घर पर नि:शुल्क एंटीबॉडी जांच कराई जाएगी। ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी टीकाकरण और संक्रमण से कोविड-19 के खिलाफ प्रतिरक्षा प्रणाली विकसित होने के संबंध में समझ को और बढ़ाने के लिए यह जांच सुविधा उपलब्ध कराएगी। योजना के तहत मंगलवार से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को यह सुविधा मिलेगी। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा, ‘‘हमारी नयी राष्ट्रीय एंटीबॉडी जांच तेजी से हो सकेगी और इससे कोविड-19 के संबंध में हमारी समझ बढ़ने में मदद मिलेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।