लंदन के बाद नीदरलैंड्स के हेग में शॉपिंग स्ट्रीट में चाकूबाजी, तीन लोग घायल

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: November 30, 2019 05:16 IST2019-11-30T01:45:14+5:302019-11-30T05:16:21+5:30

The Hague stabbing: नीदरलैंड्स के हेग के प्रमुख शॉपिंग स्ट्रीट में हुई चाकूबाजी की घटना में तीन लोग घायल हो गए

Netherlands: Several wounded in a stabbing on a shopping street in The Hague | लंदन के बाद नीदरलैंड्स के हेग में शॉपिंग स्ट्रीट में चाकूबाजी, तीन लोग घायल

नीदरलैंड के हेग में हुई चाकूबाजी में तीन लोग घायल

Highlightsनीदरलैंड्स के हेग शहर में हुई चाकूबाजी की घटना में तीन घायलये घटना हेग के प्रमुख शॉपिंग स्ट्रीट में हुई

डच पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को नीदरलैंड्स में एम्सटडर्म के निकट हेग में एक शॉपिंग स्ट्रीट में हुई चाकूबाजी की घटना में तीन लोग घायल हो गए ।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डच पुलिस ने शुक्रवार शाम एक ट्वीट में कहा कि ये घटना हेग की प्रमुख शॉपिंग गली में हुई। पुलिस के मुताबिक, आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। 

चाकूबाजी की ये घटना हेग के सबसे प्रमुख शॉपिंग क्षेत्रों में से एक ग्रोटे मार्कस्ट्राट में हुई। 

पुलिस के मुताबिक वह ग्रे रंग का जॉगिंग सूट पहने 45-50 साल की उम्र के पुरुष संदिग्ध की तलाश कर रही है। 

हेग में चाकूबाजी की ये घटना इसके कुछ ही घंटे पहले ब्रिटेन के ऐतिहासिक लंदन ब्रिज के पास हुई चाकूबाजी की घटना के बाद हुई, जिसमें एक संदिग्ध द्वारा लोगों पर चाकू से किए गए हमले में दो लोगों की मौत हो गई, बाद में पुलिस ने इस संदिग्ध को गोली मार दी।

Web Title: Netherlands: Several wounded in a stabbing on a shopping street in The Hague

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे