नीदरलैंड ने पांच साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए फाइजर के कोविड रोधी टीके को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: December 10, 2021 22:46 IST2021-12-10T22:46:40+5:302021-12-10T22:46:40+5:30

Netherlands approves Pfizer's anti-Covid vaccine for children over the age of five | नीदरलैंड ने पांच साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए फाइजर के कोविड रोधी टीके को मंजूरी दी

नीदरलैंड ने पांच साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए फाइजर के कोविड रोधी टीके को मंजूरी दी

द हेग, 10 दिसंबर (एपी) नीदरलैंड सरकार ने शुक्रवार को पांच साल से 11 साल तक के बच्चों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण का रास्ता साफ कर दिया। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बच्चों का यह टीकाकरण मध्य जनवरी में शुरू होगा।

बच्चों को वयस्कों की तुलना में फाइजर के टीके की छोटी खुराक मिलेगी और यह माता-पिता पर निर्भर करता है कि वे अपने बच्चों को टीका लगवाते हैं या नहीं।

सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित अधिकतर बच्चों में केवल हल्के लक्षण विकसित होते हैं, लेकिन बहुत कम संख्या में बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो सकते हैं।

यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी ने पिछले महीने 5-11 साल के बच्चों के लिए फाइजर टीके की छोटी खुराक के लिए हरी झंडी दे दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Netherlands approves Pfizer's anti-Covid vaccine for children over the age of five

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे