नेपाल को अभी भी उम्मीद, कहा- सात करोड़ रुपये के 500, 1000 के पुराने नोट वापस लेगा भारत

By भाषा | Published: January 27, 2020 01:01 PM2020-01-27T13:01:58+5:302020-01-27T13:01:58+5:30

नेपाल ने उम्मीद जताई कि पड़ोसी देश जल्द बंद नोटों को वापस लेने के लिए कदम उठाएगा। भारत सरकार ने आठ नवंबर 2016 को 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट बंद करने की घोषणा की थी। 

Nepal’s Central Bank saddled with Rs 7 crore old currency notes, asks India to accept them back | नेपाल को अभी भी उम्मीद, कहा- सात करोड़ रुपये के 500, 1000 के पुराने नोट वापस लेगा भारत

Demo Pic

Highlightsनेपाल के केंद्रीय बैंक के पास सात करोड़ रुपये के बंद हो चुके 500 और 1000 रुपये के भारतीय नोट पड़े हैं। उसे उम्मीद है कि इसे वापस लेने के लिए भारत जल्द कदम उठाएगा।

नेपाल के केंद्रीय बैंक के पास सात करोड़ रुपये के बंद हो चुके 500 और 1000 रुपये के भारतीय नोट पड़े हैं। उसे उम्मीद है कि इसे वापस लेने के लिए भारत जल्द कदम उठाएगा। नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली ने कहा कि भारत इन नोटों को वापस लेने के लिए ‘व्यवस्था’ नहीं कर रहा है। 

उन्होंने उम्मीद जताई कि पड़ोसी देश जल्द बंद नोटों को वापस लेने के लिए कदम उठाएगा। भारत सरकार ने आठ नवंबर 2016 को 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट बंद करने की घोषणा की थी। 

ग्यावली ने कहा, ‘‘हमारे केंद्रीय बैंक के पास सात करोड़ रुपये के बंद हो चुके भारतीय नोट पड़े हैं। ये बैंकिंग चैनल के जरिये आए हैं। मुझे पता नहीं कि भारत इन्हें वापस लेने की व्यवस्था क्यों नहीं कर रहा है।’’’ 

नोटबंदी की घोषणा से नेपाल और भूटान प्रभावित हुए थे क्योंकि दोनों देशों में भारतीय मुद्रा का व्यापक इस्तेमाल होता है। ग्यावली ने कहा कि हम अनौपचारिक तरीके से आए नोटों की बात नहीं कर रहे हैं। हम उन नोटों की बात कर रहे हैं जो बैंकिंग माध्यम से आए हैं। ‘‘मैं भारत से इस लंबित मुद्दे को सुलझाने का आग्रह कर रहा हूं।’’

Web Title: Nepal’s Central Bank saddled with Rs 7 crore old currency notes, asks India to accept them back

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे