जांच में हुआ खुलासा- पायलट के रोने और चिंता में होने के कारण हुआ भीषण नेपाल विमान हादसाा

By भाषा | Published: August 28, 2018 12:34 PM2018-08-28T12:34:05+5:302018-08-28T12:34:05+5:30

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘जब हमने कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर पर बातचीत का विश्लेषण किया तो हमें साफ तौर पर यह पता चला कि कैप्टन गंभीर मानसिक तनाव में थे और नींद की कमी से वह थके हुए लग रहे थे।’’ 

Nepal plane crashes due to pilots cry and depression says report | जांच में हुआ खुलासा- पायलट के रोने और चिंता में होने के कारण हुआ भीषण नेपाल विमान हादसाा

जांच में हुआ खुलासा- पायलट के रोने और चिंता में होने के कारण हुआ भीषण नेपाल विमान हादसाा

काठमांडो/ढाका, 28 अगस्त: नेपाल में इस साल मार्च में ‘यूएस-बांग्ला’ विमान इसलिए हादसे का शिकार हुआ था क्योंकि विमान का पायलट उड़ान के दौरान भावना में बहकर रो पड़ा था। इस हादसे में 51 लोगों की मौत हुई थी।

नेपाल के जांचकर्ताओं की एक रिपोर्ट के अनुसार ढाका से काठमांडो जाने वाले ‘यूएस-बांग्ला’ एयरलाइंस के इस विमान में 67 लोग और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। 12 मार्च को यह विमान काठमांडो के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के पास हवाईपट्टी से फिसलकर फुटबॉल मैदान में चला गया था, जिसके बाद विमान में आग लग गयी थी।

इस संबंध में जांच के लिये नेपाल सरकार के नेतृत्व में जांच अधिकारी नियुक्त किये गये थे। उनके हवाले से इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए ‘काठमांडो पोस्ट’ ने अपनी खबर में बताया कि विमान के पायलट कैप्टन आबिद सुल्तान जबरदस्त मानसिक तनाव से गुजर रहे थे और बेहद उद्विग्न थे। इसके कारण उन्होंने कई गलत फैसले किये और इसी कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

नेपाली जांचकर्ताओं ने इस रिपोर्ट में बताया कि पूरी उड़ान के दौरान सुल्तान का व्यवहार असंतुलित था। जांचकर्ताओं ने कहा कि ढाका से काठमांडो की एक घंटे की उड़ान में सुल्तान लगातार सिगरेट पी रहे थे।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘जब हमने कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर पर बातचीत का विश्लेषण किया तो हमें साफ तौर पर यह पता चला कि कैप्टन गंभीर मानसिक तनाव में थे और नींद की कमी से वह थके हुए लग रहे थे।’’ 

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘कई बार तो वह रो पड़े थे।’’ रिपोर्ट से यह भी पता चला कि सुल्तान ने कई बार अपनी महिला सहकर्मी (कंपनी में अन्य सहायक पायलट) को गाली दी और अनुचित व्यवहार किया। इसके अनुसार महिला सहकर्मी ने सुल्तान की बतौर प्रशिक्षक प्रतिष्ठा पर सवाल उठाया था और पूरे उड़ान के दौरान दोनों के संबंध चर्चा का प्रमुख विषय बने हुए थे।

Web Title: Nepal plane crashes due to pilots cry and depression says report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :nepalनेपाल