Nepal Plane Crash Updates: 6 घंटे बाद मिला नेपाली तारा एयर विमान का मलबा, 4 भारतीयों के साथ 22 लोग थे सवार, शवों की खोजबीन जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 30, 2022 09:42 AM2022-05-30T09:42:08+5:302022-05-30T09:44:05+5:30

Nepal Plane Crash Updates: आपको बता दें कि इन दो शहरों के बीच पर्यटक के मद्देनजर विमान सेवा चलती है। विमान से दोनों शहरों में आने-जाने में 20-25 मिनट तक का समय लगता है।

Nepal Plane Crash Updates After 6 hours wreckage Nepali Tara Air plane found 22 people along 4 Indians board search dead bodies continues | Nepal Plane Crash Updates: 6 घंटे बाद मिला नेपाली तारा एयर विमान का मलबा, 4 भारतीयों के साथ 22 लोग थे सवार, शवों की खोजबीन जारी

Nepal Plane Crash Updates: 6 घंटे बाद मिला नेपाली तारा एयर विमान का मलबा, 4 भारतीयों के साथ 22 लोग थे सवार, शवों की खोजबीन जारी

Highlightsदुर्घटनाग्रस्त नेपाली तारा एयर विमान को ढूंढ लिया गया है।नेपाली सेना के मुताबिक, विमान का मलबा मस्टैंग के थासांग-2 के सानोसवेयर में मिला है।यह विमान राजधानी काठमांडू से 200 किलोमीटर पूर्व में स्थित पोखरा जा रहा था।

Nepal Plane Crash Updates: नेपाल की सेना को विमानन कंपनी ‘तारा एअर’ के दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे के मुस्तांग जिले में होने के सुराग मिले हैं। सेना के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है। ब्रिगेडियर नारायण सिल्वाल ने कहा, ‘‘सैनिकों और बचावकर्मियों ने दुर्घटनास्थल का पता लगा लिया है। इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी जल्द साझा की जाएगी।’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दुर्घटनास्थल मुस्तांग जिले के थसांग-2 का सनोसवेयर है।’’ 

सेना ने यह भी बताया कि रविवार को इसके दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलने के बाद भी खराब मौसम और बादल छाए रहने के कारण इसे खोजने में काफी दिक्कत हो रही थी जिसके बाद आज इसको ढूंढा गया है। आपको बता दें कि यह विमान राजधानी काठमांडू से 200 किलोमीटर पूर्व में स्थित पोखरा (Pokhra) से सुबह सवा दस बजे उड़ान भरी थी जिसमें कुल 22 लोग सवार थे। 

खराब मौसम के कारण नहीं खोज पाए थे कल विमान के मलबे

‘तारा एअर’ के ‘ट्विन ओट्टर 9एन-एईटी’ विमान ने पोखरा से रविवार सुबह करीब 10 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन 15 मिनट बाद ही उसका नियंत्रण टॉवर से संपर्क टूट गया। विमान में चार भारतीय, दो जर्मन और 13 नेपाली नागरिकों सहित कुल 22 लोग सवार थे। उनके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। अधिकारियों के मुताबिक, खराब मौसम और बादल छाए रहने के कारण दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। 

मशहूर पर्यटक शहर जोमसोम जा रहे थे यात्री

कनाडा में निर्मित यह विमान पोखरा से मध्य नेपाल स्थित मशहूर पर्यटक शहर जोमसोम की ओर जा रहा था। विमानन कंपनी की ओर से जारी यात्रियों की सूची के अनुसार, विमान में मौजूद भारतीयों की पहचान अशोक कुमार त्रिपाठी, उनकी पत्नी वैभवी बांडेकर त्रिपाठी और बच्चों धनुष त्रिपाठी व ऋतिका त्रिपाठी के तौर पर हुई है। यह परिवार महाराष्ट्र के ठाणे जिले का रहने वाला है। 

इससे पहले भी ऐसे हादसे हो गए है

गौरतलब है कि 2016 में ‘तारा एअर’ का एक अन्य विमान उड़ान भरने के बाद इसी मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में विमान में सवार सभी 23 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, मार्च 2018 में यूएस-बांग्ला एअर का विमान त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे उसमें सवार 51 लोगों की जान चली गई थी। 

Web Title: Nepal Plane Crash Updates After 6 hours wreckage Nepali Tara Air plane found 22 people along 4 Indians board search dead bodies continues

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे