नेपाल सरकार ने शंकर शर्मा को भारत में नए राजदूत के तौर पर नियुक्त करने की अनुशंसा की

By भाषा | Updated: October 28, 2021 22:33 IST2021-10-28T22:33:07+5:302021-10-28T22:33:07+5:30

Nepal government recommends appointment of Shankar Sharma as new ambassador to India | नेपाल सरकार ने शंकर शर्मा को भारत में नए राजदूत के तौर पर नियुक्त करने की अनुशंसा की

नेपाल सरकार ने शंकर शर्मा को भारत में नए राजदूत के तौर पर नियुक्त करने की अनुशंसा की

काठमांडू, 28 अक्टूबर नेपाल सरकार ने बृहस्पतिवार को राजनयिक शंकर शर्मा को भारत में नए राजदूत के तौर पर नियुक्त करने की अनुशंसा की। यह पद पिछले एक महीने से ज्यादा समय से खाली था।

शर्मा, प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के विश्वासपात्र हैं और उन्होंने अमेरिका में नेपाल के राजदूत के तौर पर 2009 से 2013 तक काम किया है। प्रधानमंत्री देउबा की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में भारत, अमेरिका और ब्रिटेन में नेपाल के राजदूतों के नाम प्रस्तावित किये गए।

सूचना एवं संपर्क मंत्री ज्ञानेंद्र बहादुर कारकी ने यह जानकारी दी। सरकार के प्रवक्ता कारकी ने बताया कि श्रीधर खत्री को अमेरिका और ज्ञान चंद्र आचार्य को ब्रिटेन का राजदूत नियुक्त करने की अनुशंसा की गई है। मेजबान देश और नेपाल की संसद की मंजूरी मिलने के बाद इन राजदूतों की नियुक्ति की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nepal government recommends appointment of Shankar Sharma as new ambassador to India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे