नेपाल: होली पर कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 60 लोग हिरासत में

By भाषा | Updated: March 28, 2021 19:54 IST2021-03-28T19:54:56+5:302021-03-28T19:54:56+5:30

Nepal: 60 people detained for violating Kovid-19 rules on Holi | नेपाल: होली पर कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 60 लोग हिरासत में

नेपाल: होली पर कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 60 लोग हिरासत में

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 28 मार्च नेपाल की राजधानी काठमांडू में रविवार को कोविड-19 संबंधी सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने और भीड़ एकत्र करने के आरोप में होली की मस्ती करने निकले 60 लोगों को हिरासत में ले लिया गया जबकि 400 से अधिक बाइक भी जब्त की गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

शहर के मशहूर बसंतपुर दरबार चौराहे पर रविवार सुबह से होली का उत्सव मनाने हजारों की संख्या में युवक एवं युवतियां एकत्र हुए।

पुलिस ने भीड़ एकत्र होने से रोकने के लिए काठमांडू में विभिन्न स्थानों पर यातायात चेकिंग भी बढ़ाई।

नेपाल पुलिस के प्रवक्ता बसंत बहादुर कुंवर ने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने समेत अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने को लेकर 1,000 से अधिक वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

उन्होंने कहा कि इस दौरान 458 बाइक जब्त की गईं।

नेपाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 89 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,76,839 तक पहुंच गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nepal: 60 people detained for violating Kovid-19 rules on Holi

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे