Coronavirus: स्पेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लगभग तीन हजार मामले सामने आये
By भाषा | Updated: April 26, 2020 00:25 IST2020-04-26T00:25:50+5:302020-04-26T00:25:50+5:30
स्पेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,944 मामले सामने आये है जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 206,000 पहुंच गई है।

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)
Highlightsस्पेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,944 मामले सामने आये है जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 206,000 पहुंच गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 378 और लोगों की मौत हो गई जिससे इस महामारी से मृतकों की संख्या लगभग 23 हजार हो गई है।
स्पेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,944 मामले सामने आये है जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 206,000 पहुंच गई है।
अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार से प्रतिदिन के आंकड़े में 1.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। देश में पिछले 24 घंटे में 378 और लोगों की मौत हो गई जिससे इस महामारी से मृतकों की संख्या लगभग 23 हजार हो गई है।
दुनिया में अमेरिका और इटली के बाद स्पेन इस वायरस से तीसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है।